July 3, 2025

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की हनीमून यात्रा दुखद अंत में बदली, राजा रघुवंशी की वो बातें, जो सोनम की बहन ने अब बताईं

0

इंदौर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी के बाद शुरू हुआ हनीमून अचानक एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गया. 22 मई को शिलांग पहुंचे राजा और उनकी पत्नी सोनम की रहस्यमयी गुमशुदगी ने सनसनी फैला दी. राजा की लाश मिलने के बाद सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है. होटल में पहुंचे से लेकर लावारिस स्कूटी मिलने तक के सबूत इस मामले की गहराई और भी बढ़ा रहे हैं. शिलांग की वादियों में हुई इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोनम कहां है और राजा की मौत के पीछे क्या राज छुपा है?

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. शादी के महज 9 दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे. वहां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के बाद 22 मई को वे शिलांग रवाना हुए. घरवालों के अनुसार, दोनों का प्लान सिर्फ असम तक जाने का था, लेकिन वे अचानक शिलांग कैसे और क्यों पहुंचे, यह सवाल अब गहरा रहस्य बन गया है.

शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जो 22 मई का बताया जा रहा है. इस फुटेज में दोनों को एक होटल के बाहर स्कूटी से आते और बैग रखते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वे स्कूटी से घूमने निकल जाते हैं. यह वही स्कूटी है, जो बाद में 25 किलोमीटर दूर एक पार्किंग में लावारिस हालत में मिली थी. वीडियो में सोनम ने सफेद शर्ट पहने दिखी, जो बाद में राजा के शव के पास बरामद कपड़ों से मेल खाती है.

राजा की मां ने आखिरी बार 23 मई को दोपहर डेढ़ बजे सोनम से मोबाइल पर बात की थी. इस कॉल में सोनम ने बताया था कि वे लोग किसी जंगल में घूमने आए हैं, जहां एक झरना भी है. इसके आधे घंटे बाद, यानी 2 बजे सोनम का फोन बंद हो गया और फिर कभी ऑन नहीं हुआ.

इसके बाद 26 मई को राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंचे और ईस्ट सोहना पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसी दौरान उन्हें एक तस्वीर में स्कूटी का नंबर दिखा, जिससे पता चला कि वह स्कूटी एक टूरिस्ट रेंटल एजेंसी से ली गई थी. पूछताछ में पता चला कि स्कूटी 22 मई को राजा ने किराए पर ली थी.

23 मई की सुबह 6 बजे दोनों होटल से चेकआउट कर गए थे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. 24 मई की रात मवालखियत से 25 किलोमीटर दूर ओसरा हिल्स की पार्किंग में वही स्कूटी लावारिस हालत में मिली. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी शुरू की. 28 मई को जंगल में दो बैग मिले, जिनकी पहचान राजा और सोनम के भाई ने की.

फिर 2 जून को विजाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक खाई में राजा की लाश मिली. शव की पहचान दाहिने हाथ पर बने टैटू से हुई. शव के पास एक सफेद लेडी शर्ट, एक पेंट्रा टैबलेट और एक मोबाइल स्क्रीन बरामद हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शिलांग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

अब बड़ा सवाल है कि सोनम कहां है? उसके साथ क्या हुआ? क्या यह हत्या है या कुछ और? क्या दोनों को किसी षड्यंत्र के तहत मारा गया या वे किसी खतरनाक हालात में फंस गए? शिलांग पुलिस की तफ्तीश जारी है, लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है.

राजा रघुवंशी की वो बातें, जो सोनम की बहन ने अब बताईं

सूख चुके आंसुओं से भरी आंखें, पथराए हुए चेहरे और बदहवास हालत… बुधवार की शाम एक शव जब इंदौर के पलासिया इलाके में पहुंचा तो कुछ ऐसा ही मंजर था। परिवार तो जैसे टूट ही चुका था। कुछ देर शव को घर पर रखने के बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई और रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ये शव था राजा रघुवंशी का, जो चंद रोज पहले ही अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। परिवार दोनों के लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन वापस केवल राजा की लाश लौटी। सोनम अभी भी लापता है। वो कहां है, उसके साथ क्या हुआ, किसी को कुछ नहीं पता। शादी के बंधन में बंधे इस कपल से किसी की क्या दुश्मनी थी, जो इनसे सारी खुशियां छीन ली गईं। आखिर, सिलसिलेवार ये पूरी कहानी समझते हैं।

वो 11 मई 2025 का खूबसूरत दिन था, जब मध्य प्रदेश के इंदौर में दो प्यार भरे दिल, अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे के साथ जीने मरने का वचन लेते हैं। नाम था राजा रघुवंशी और सोनम। नई जिंदगी में कदम रखने की खुशी और आंखों में बहुत सारे सपने लिए, दोनों 20 मई को हनीमून के लिए निकलते हैं। पहले सोचा था कि कश्मीर की वादियों में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर घूमेंगे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों ने हनीमून के लिए मेघालय को चुना।

राजा और सोनम बेंगलुरू होते हुए असम के गुवाहाटी पहुंचते हैं और मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद मेघालय के शिलॉन्ग के लिए रवाना हो जाते हैं। दोनों एक होमस्टे में रुकते हैं और अगले दिन किराए की स्कूटी लेकर घूमने निकल जाते हैं। कुछ देर बाद ही दोनों का संपर्क परिवार से टूट जाता है। जब काफी देर तक बात नहीं होती, तो परिवार परेशान हो जाता है और मेघालय पुलिस को मामले की खबर दी जाती है। हर तरफ राजा और सोनम की तलाश शुरू हो जाती है।

मोबाइल बंद हो चुका था, दोनों की आखिरी लोकेशन की भी कोई जानकारी नहीं। परिवारों वालों का दिल डर से भरा हुआ था कि ठीक 11 दिन बाद, 2 जून को को राजा रघुवंशी की लाश एक झरने के पास खाई में मिलती है। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी और पास में एक दाओ (बड़े साइज का चाकू) भी मिलता है। मौके पर जो हालात थे, उन्हें देखकर अंदाजा हो जाता है कि किसी ने बेरहमी के साथ राजा की हत्या की है। सोनम अभी भी लापता है। पुलिस उसकी तलाश में चप्पा-चप्पा खंगाल रही है।

कहीं जाने से पहले पूरी रिसर्च करते थे राजा

मध्यम वर्गीय परिवार के 28 वर्षीय राजा रघुवंशी बेहद शांत स्वभाव के थे और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। परिवार ने बताया कि उन्होंने अपने हनीमून के लिए कई महीने पहले प्लानिंग और सेविंग कर ली थी। राजा सिस्टम बनाकर काम करते थे। वो एक ऐसे इंसान थे, कहीं जाने से पहले उस जगह के बारे में काफी रिसर्च करते थे। बिना रिसर्च के वह कभी भी किसी अंजान इलाके में नहीं जाते थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम की बहन प्रियांशी जैन ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से अरेंज मैरिज की थी। शादी को लेकर दोनों परिवार खुश थे। सोनम अपनी सास उमा को रोजाना फोन करती थीं और हनीमून ट्रिप पर भी धर्म से जुड़े व्रत रखती थी।

किससे हुई थी आखिरी बातचीत

लापता होने से कुछ घंटे पहले सोनम की आखिरी बातचीत फोन पर अपनी सास से हुई थी। फोन पर सोनम ने कहा, 'हम लोग झरने पर जाने के लिए ऊपर चढ़ रहे हैं। बाद में बात करूंगी।' इसपर सोनम की सास पूछती हैं कि आज तो उसका ग्यारस का व्रत होगा। जवाब में सोनम कहती हैं, 'मुझे याद है, घूमने के चक्कर में अपना व्रत नहीं तोड़ूंगी। हम घने जंगल में हैं। मैंने वहां जाने से मना किया था, लेकिन वह कभी मेरी बात नहीं मानते। यहां का खाना भी अच्छा नहीं है। चलते समय सांस लेना मुश्किल है। मैं काफी थक गई हूं।' इसके बाद दोनों का संपर्क टूट जाता है। परिवार ने बातचीत की ये रिकॉर्डिंग शेयर की है।

पुलिस को लाश के पास क्या-क्या मिला?

राजा रघुवंशी की लाश होमस्टे से 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास सड़ी-गली हालत में मिली। इससे अंदाजा लगाया गया कि उनकी हत्या कई दिन पहले की गई थी। उनके भाई ने हाथ पर गुदे 'राजा' नाम के टैटू को देखकर लाश की शिनाख्त की। पुलिस को लाश के पास से एक महिला की सफेद शर्ट, दवाई की एक पट्टी, मोबाइल फोन की एलसीडी स्क्रीन का टूटा हुआ हिस्सा और एक स्मार्टवॉच मिली है। वहीं, राजा का पर्स, सोने की अंगूठी, हीरे का ब्रेसलेट और चेन गायब है।

किसका है 3XL साइज का रेनकोट?

राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद सोनम की तलाश में जुटी मेघालय पुलिस को कुछ दूरी पर एक रेनकोट मिला है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने व्यू पॉइंट से एक रेनकोट बरामद किया है। इस पर कुछ दाग लगे हैं, लेकिन पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह खून के दाग हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। रेनकोट का साइज 3XL है, इसलिए यह भी पता लगाना होगा कि वह सोनम का है या नहीं। फिलहाल सोनम की तलाश जारी है।

राजा और सोनम का आखिरी वीडियो

मेघालय में लापता हुए राजा रघुवंशी और सोनम की आखिरी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में दोनों, शिलांग के होमस्टे में एक साथ चेक इन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सोनम को अपने पति के साथ रजिस्ट्री बुक के सामने बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो 21 मई का है। शिलांग पुलिस 23 मई को हुई उनकी गुमशुदगी से पहले की घटनाओं को जोड़ने की कोशिश कर रही है। यह वीडियो मामले में एक नया सुराग है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login