माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य रेल नागपुर मंडल के 36 रोड अंडर ब्रिज का किया उदघाटन
Honorable Prime Minister Narendra Modi inaugurated 36 Road Under Bridge of Central Railway Nagpur Division
- जो भारत के रेल विकास में एक महत्वपूर्ण छलांग का प्रतीक है ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला/नागपुर । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य रेल नागपुर मंडल के 36 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन किया । 26 फरवरी, 2024 को आयोजित ऐतिहासिक समारोह में संसद सदस्य (सांसद), विधान सभा के सदस्य (विधायक), जन प्रतिनिधि, सरकारी संस्था, स्वतंत्रता सेनानि, शिक्षक, स्कूली बच्चे और उत्साही सदस्य सहित एक प्रतिष्ठित सभा ने भाग लिया । जनता का इस कार्यक्रम को स्कूली बच्चे और स्थानीय समूह द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से और भी सजाया गया,
मध्य रेल के नागपुर मंडल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में उल्लेखनीय कुल 36 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन देखा । रणनीतिक रूप से आमला-छिंदवाड़ा, आमला-इटारसी, आमला-नागपुर, नागपुर-वर्धा, वर्धा-धामनगांव, नरखेर-अमरावती और सेवाग्राम-बल्लारशाह सहित विभिन्न खंडों पर स्थित ये पुल रेल उपयोगकर्ताओं के लिए कनेक्टिविटी और सुरक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार हैं ।
36 रोड अंडर ब्रिज की लागत लगभग 135.44 करोड़ रुपये है, जो देश की वृद्धि और विकास में योगदान देने वाली महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।