भीषण हादसा: बस की टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की मौत
Horrific accident: Ambulance explodes due to collision with bus, driver dies
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बस ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतना भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना सेंडोरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, एक एंबुलेंस शहडोल से राजधानी भोपाल जा रही थी। इस दौरान सेंडोरा पुलिस चौकी के पास बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस से शव को बाहर निकाला गया। मृतक ड्राइवर की पहचान भोपाल निवासी ईश्वर सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।