धूप से चाहिए दोगुना प्रोटेक्शन तो घर पर ही इस तरह बनाएं सनस्क्रीन
If you want double protection from sunlight then make sunscreen at home like this
If you want double protection from sunlight then make sunscreen at home like this
सनस्क्रीन स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है. बाजार में आपको कई तरह के सनस्क्रीन मिल जाएंगे लेकिन ये आपकी जेब पर महंगे पड़ सकते हैं. वहीं इसके साथ साथ इन सनस्क्रीन को बनाने में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आप कुछ होम मेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
महिलाओं की ये चाह रहती है कि उनकी स्किन हमेशा ग्लो करे, इसके लिए वो हर महीने पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करती हैं. इसके साथ साथ वो एक तय स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करती हैं. स्किन केयर रूटीन में सबसे अहम होता है सनस्क्रीन, इससे आप अपनी स्किन को सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचा सकते हैं. लगभग हर महिला यहां तक की आजकल पुरूष भी घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाते हैं. देखा जाए तो एक तरह से ये सही भी है लेकिन इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में कई तरह की हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से आपकी स्किन दिन पर दिन रूखी बेजान होती चली जाती है. वहीं ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर समय से पहले फाइन लाइंस और रिंकल्स के निशान नजर आने लगते हैं. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
घरेलू चीजों का नाम सुनते ही लोगों के मन में फेस मास्क, उबटन जैसी चीजों का ख्याल आता है लेकिन क्या आपको पता है आप कुछ घरेलू चीजों की मदद से सनस्क्रीन भी बना सकते हैं. मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आप घर पर बनाए गए सनस्क्रीन से भी स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से बचा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही सनस्क्रीन बना सकते हैं.
खीरा और गुलाब जल
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप खीरे और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. खीरे में पानी की भरपूर मात्रा होने के साथ साथ इसमें विटामिन सी और एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं. वहीं गुलाब जल आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखने में मदद करता है. गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक जैसे कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है.
घर पर कैसे बनाएं सनस्क्रीन?
सबसे पहले आप खीरे को अच्छे से धो लें और इसे कद्दूकस कर लें. अब इसमें गुलाब जल मिला लें, इन दोनों चीजों को आप तबतक मिलाएं जबतक ये एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए. गाढ़ा होने के बाद आपका सनस्क्रीन तैयार है. इस होम मेड सनस्क्रीन को आप किसी भी वक्त लगा सकते हैं. आप इस सनस्क्रीन को एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें.