अवैध सट्टा पर्ची लिखते,अवैध शराब बेचते धराएं दो । विशेष आभियान अंतर्गत आमला पुलिस ने की कार्यवाही।

Illegal gambling documents and illegal liquor shops were seized by Amla police as part of a special operation.
- अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जिला पुलिस कप्तान बैतूल विरेंद्र कुमार जैन द्वारा समूचे जिले भर में इन दिनों अवैध शराब, अवैध सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।विशेष अभियान अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी, एसडीओपी महोदय मुलताई श्री एस. के सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आमला श्री राजेश सातनकर के निर्देशन मे जरिये मुखबीर सूचना मिली कि बस स्टेण्ड आमला मे अनिल निवासी आमला द्वारा बस स्टेण्ड मे अबैध शराब बेच रहा है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम अनिल पिता चिंधु चौकीकर निवासी आमला होना बताया को पकड़कर आरोपियो के कब्जे से प्लास्टिक की कुप्पी मे 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी अनिल चौकीकर के विरुध्द धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यंवाही की गई। वहीं मुखवीर की सूचना पर आमला पुलिस ने धर पकड़ अभियान अंतर्गत लक्ष्मण नगर आमला मे एक व्यक्ति को अबैध सट्टा पर्ची लिखते मय पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम राजेश पिता गोपीचंद मालवीय निवासी लक्ष्मण नगर आमला को बताया पकडकर उसके पास से 2470 रू नगदी, सट्टा पर्ची , 1 लीड पेन जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध 4 (क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई ।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उनि. बलराम यादव, सउनि, राममोहन यादव आर. 656 जितेंद्र पवार की सराहनीय भूमिका रही। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना आमला से फरियादी बालकराम पिता हृदय यादव निवासी डोडावानी ने रिपोर्ट किया कि एक सफेद रंग की कार एमपी06 सीए 7520 का चालक चंदन पिता लब्बू गाठे निवासी डोडावानी ने अपनी कार तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और दीवाल को टक्कर मार दिया जिससे मेरे घर की दीवाल मे क्रेक आ गई ।

और बोलने पर गंदी गंदी गलिया देकर मारपीट किया रिपोर्ट पर अपराध धारा 281,296(बी), 115(2) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया । वहीं फरियादी देवीराम पिता निरंजन निवासी शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि रतेडा रोड आमला मे आरोपी चालक लोकेश निवासी रेंगाढाना थाना बोरदेही द्वारा बिना नम्बर की मो.सा. पल्सर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और रोड क्रास कर रही महिला प्रमिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला प्रमिला पति रामप्रसाद प्रजापति निवासी आमला को गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर अपराध धारा 106(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।