स्कूल से बीस मीटर की दूरी पर बेची जा रही अवैध शराब, बच्चो को हो रही परेशानी।

Illegal liquor is being sold at a distance of twenty meters from the school, children are facing problems.
- केदारखेड़ा ढाना में मेन रोड पर बेची जा रही अवैध शराब। रोक लगाने सरपंचों के साथ ग्रामीणों ने की मांग ।
- बाहरी लोगों का लगता है जमावड़ा, स्कूली बच्चों को आवागमन में होती है परेशानी ।
- थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन ।
- नहीं लगी रोक तो करेंगे ग्रामीण आंदोलन।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जनपद पंचायत आमला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामभखेड़ी के ग्राम केदारखेड़ा ढाना में मेन रोड पर अवैध रूप से कच्ची एवं पक्की शराब की बिक्री बड़े स्तर पर किए जाने की शिकायत तीन ग्राम पंचायत के सरपंचों की अगुवाई में ग्रामीणों ने थाना आमला पहुंच कर की है। एवं अवैध शराब की वजह से तीनों ग्रामों हो रही परेशानियों से थाना प्रभारी आमला को अवगत कराया और तत्काल प्रभाव केदारखेड़ा ढाणा में बेची जा रही अवैध शराब पर रोक लगाने मांग की गई। सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया गया ग्राम केदारखेड़ा ढाना में अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है शराब दुकान स्कूल से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर है जहां अवैध शराब की दुकान से शराब बेची जा रही है जिससे स्कूली बच्चों पर उसका गलत प्रभाव पड़ रहा है बताया गया यह दुकान अमला मुलताई मार्ग से सटी है इसी मार्ग से रंभाखेड़ी परसोडा आदि गांव के स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामीण महिलाओं का भी आवागमन रहता है। आवागमन के समय शराबियों के द्वारा अश्लील टिप्पणी की जाती हैं क्योंकि शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है । जो शराब के नशे में धुत्त आने जाने वाले ग्रामीणों को जाते आते समय शराबियों द्वारा गाली गलौज तक की जाती हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता हैं । इन सब से ग्रामीण बहुत परेशान है इस परेशानी इस अवैध गतिविधि से त्रस्त ग्रामीणों के द्वारा रंभाखेड़ी सहित आस पास की और दो ग्राम पंचायत परसोडा रमली दोनों सरपंचों के साथ मिल कर सभी ग्रामीण केदारखेड़ा, परसोडा, रमली द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन दिया है । जल्द ही कच्ची शराब अवैध दुकान को बंद नहीं किया जाता तो ग्रामीणों के द्वारा शराबबंदी आंदोलन किया जाएगा ग्रामीण सरपंच प्रमोद चौकीकर,लीलाधर हुडे, सरपंच ग्राम पंचायत परसोडा,सरपंच ग्राम पंचायत रमली नीलेश कायस्थ,राजेश मोड़क,विजय पूरी,ललित सरले,दुर्गेश ख्यालीराम,उत्तम हुडे,केदार कायस्थ,कमल पुडे,राजू,सुनील,कैलाश आदि ग्रामीण उपस्थित थे