अम्बाह मे आधार केन्द्रो पर की जा रही अबैध बसूली
Illegal recovery being done at Aadhaar centers in Ambah

मलखान सिंह परमार
मुरैना ! अम्बाह नगर मे आधार केन्द्रो ओर ऑन लाइन पर की जा रही है बसूली आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक खातों समेत अन्य कई सुविधाओं से लिंक करना अनिवार्य है. इस सिलसिले में कई लोगों को अपनी आधार डिटेल अपडेट करनी पड़ रही है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग अवैध वसूली करने पर तुले हुए हैं तथा आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के नाम पर मनमानी की जा रही है। निर्धारित शुल्क 50 रुपये की जगह 100 से 150 रुपये तक वसूले जा रहे है। यह मामला मुरैना के अम्बाह मे आधार केन्द्रो का है जहाँ आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए कर्मी तैनात होकर लोगो से धन उगाही कर रहै है
मिलीभगत से हो रहे हैं काम:–
अम्बाह मे आधार केन्द्रो पर अधिकारिओ की मिलीभगत से धन उगाही की जा रही है और आधार ऑपरेटर केंद्र पहुंचने वाले लोगो से अधिक पैसा की मांग करते हैं. पैसा देने वालो का काम जल्द करवा दिया जाता है और जो लोग गरीब है उनका काम कई महीनों तक नहीं किया जाता है और यह काम ऑपरेटर की मिलीभगत से चल रहा हैं. जिससे आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
आधार ग्राहक अधिक रूपये देने के लिए मजवूर:– अंबाह में आधार केदो पर अवैध वसूली चल रही है जिसमें मोबाइल नंबर लिंक, नाम में संशोधन, पते में संशोधन आदि सुधार आधार कार्यों में किया जा रहे हैं जिसके एवज मे मजदूर, गरीब लोग आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तो उन्हें अधिक पैसे देने के लिए मजबूर होना पड़ता है अधार कार्ड मे नम्बर लिंक करने के नाम पर 150 से 200 तक देने पड़ते है लोगो को नम्बर लिंक करना जरूरी है पर आधार सेंटर वाले लोगो की मजबूरी का पूरा फायदा उठा रहे है
शहर अंबाह में जितने भी केंद्र है आधिकारी की ऑफीस के बगल में ही लूट का कारोबार चल रहा है और अधिकारी को इन लोगो पर कार्यवाही करने के लिए समय नहीं है