कटनी के बरही में कोयले का अवैध कारोबार, प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम, माफियाओं के हौसले बुलंद.
Illegal coal trade is rampant in Barhi, Katni; the administration’s failure to take action has emboldened the coal mafia.
बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक। प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम।
Illegal stocking of coal is taking place in Ward Number 15 of Barhi Nagar, but the administration has failed to take any action.
कटनी, बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है।
कोयले के अवैध कारोबार पर नहीं हो रही कार्रवाई माफियाओं के हौसले बुलंद
बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक
प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम माफियाओं के हौसले बुलंद
बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है।
प्रतिदिन उतर रहा कोयला,शासन को लग रहा लाखों रुपए का चूना
खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।