कार्यवाही के नाम पर रस्म अदायकी अधिकारियों के गठजोड़ से खुलेआम हो रहा कब्जा, प्रशासन की चुप्पी से बड़े भू माफिया के हौसले बुलंद
In the name of action, illegal occupation is taking place openly due to the nexus of customs officials, due to the silence of the administration, the courage of the big land mafia is high.
कटनी। जिले में ऐसी कई सरकारी जमीन है जिनमें कब्जा करने की होड़ मची हुई है जानकारी के मुताबिक माधव नगर क्षेत्र में इन दिनों भू माफिया बेरोक टोक अपने अवैध मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने के काम में जुटे हुए है। वर्तमान में माधव नगर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थल ऐसे हैं जहां पर करोड़ों की शासकीय भूमि पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। खुलेआम हो रहे इस कब्जे की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है लेकिन उसके बाद भी कब्जे पर रोक न लग पाना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है। जहां अगर कोई गरीब एक छोटा सा झोपड़ा भी सरकारी जमीन पर बना ले तो अतिक्रमण का अमला उसे गिराने तुरंत जेसीबी लेकर पहुंच जाता है। वहीं लेकिन करोड़ों की जमीन पर हो रहे कब्जे को हटाने और कार्यवाही करने की सुध अब तक अतिक्रमण विभाग ने नहीं ली।
सूत्र बताते हैं कि इन दिनों माधव नगर में अवैध कब्जे का सिलसिला जमकर फल फूल रहा है। ग्राम पंचायत कार्यालय के बाजू में लगभग 30 से 40 हजार वर्ग फुट जमीन पर एक भूमिया के द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है। माधव नगर ग्राम पंचायत कार्यालय के बगल में चल रहे अवैध कब्जे के अलावा डर्बी होटल माधव नगर के बगल में भी करोड़ों की जमीन पर कब्जा हो रहा है। इतना ही नहीं माधव नगर में स्थित डीके ट्रेडर्स के बगल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। माधव नगर स्थित नगर निगम उप कार्यालय के बगल में भी अवैध कब्जा खुलेआम हो रहा है। इन सभी स्थानों पर हो रहे कब्जे की जानकारी संबंधित अधिकारियों को है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते उनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही। यदि इसी तरह जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे तो फिर वह दिन दूर नहीं जब बेश कीमती करोड़ की शासकीय जमीन कब्जे की भेंट चढ़ जाएगी।