शांतिकुंज हरिद्वार से 108 कुण्डीय शक्तिसंवर्धन यज्ञ हेतु कलश का शुभागमन

Inauguration of Kalash for 108 Kundi Shaktisamvardhan Yagya from Shantikunj Haridwar
हरिप्रसाद गोहे
आमला। दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार दोपहर 01:48 को दक्षिण एक्सप्रेस से भव्य कलश का आगमन गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में होने जा रहा है इस हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति एवं जिले के सभी प्रज्ञा संस्थानो और अन्यान्य संगठनों द्वारा भव्य स्वागत यात्रा निकाली जायेगी। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया

कि शांतिकुंज हरिद्वार से शक्तिसंवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का प्रमुख कलश शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीय शैल बाला पंण्डया एवं डॉ प्रणव पण्डया द्वारा पूजन कर गायत्री परिजनों के माध्यम से गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में शक्तिसंवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2025 हेतु स्थापित किया जा रहा है जिसके समक्ष सम्पूर्ण जिले के परिजनों द्वारा गायत्री साधना सम्पन्न की जायेगी।

108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु आ रहें इस दिव्य कलश को लगातार तीन माह तक जिले के गांव-गांव और अनेकानेक संस्थानों में सामूहिक साधना हेतु पंहुचाया जायेगा जिसके सम्मुख प्रतिदिन सैकड़ो परिजन साधनाएं करेंगे। जिले की सीमा के प्रारम्भ होतें ही घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन पर
तहसील समन्वय समिति घोड़ाडोंगरी शाहपुर एवं शोभापुर सारणी के परिजन कलश का पुष्पाहार से स्वागत करेंगे तत्पश्चात बैतूल रेल्वे स्टेशन पर बैतूल और बैतूल बाजार के परिजन स्वागत करेंगे तत्पश्चात आमला रेल्वे स्टेशन पर जिला समन्वय समिति बैतूल गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला और नगर के सभी संगठन स्वागत करेंगे।

गायत्री प्रज्ञापीठ आमला के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बी.पी. धामोड़े एवं आयोजन समिति ने नगर के सभी संगठनों से इस कलश के स्वागत हेतु रविवार दिनांक 24 अगस्त 2025 को दोपहर 01:50 पर रेल्वे स्टेशन आमला जंक्शन आने का अनुरोध किया है।