साल के अंत में लूटपाट की घटनाएं बढ़ी, नौ दिन में पांच लूट, सिर्फ पुराने शहर में एक लूट का खुलासा.
Incidents of robbery escalated at the end of the year, with five robberies in nine days; only one robbery disclosed in the old city.
चेन स्नेचिंग की जगह, मोबाइल लूटकर ले जा रहे बाइक सवार लुटेरे, नए शहर में तीन लूटपाट तो पुराने में एक वारदात दर्ज.
भोपाल। राजधानी में बाइक सवार लुटेरों का आतंक बढ़ते जा रहा है। 9 दिन के अंदर नए और पुराने शहर में मोबाइल लूट की पांच वारदात हुई है। केवल पुराने शहर में हुई एक लूट का खुलासा गौतम नगर पुलिस कर सकी है, बाकि नए शहर में चार वारदातों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि कमला नगर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में राजधानी में हुई अन्य लूटपाट का खुलासा होने की उम्मीद है। कमला नगर पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु पांडे पिता अश्विनी पांडे (18) प्रेमपुरा में रहता है और कॉलेज में पढ़ता है।
उसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात वह अपने मोहल्ले में रहने वाले दोस्त के साथ नया मोबाइल खरीदकर घर लौट रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास दोनों सयाजी होटल तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। तीनों चाकू अड़ाकर मारपीट की और अभिमन्यु के हाथ से नया मोबाइल और उसके दोस्त से पुराना मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात के बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। अभिमन्यु अपने साथी के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने बाइक का नंबर देख लिया था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि उनसे लूटे गए मोबाइल बरामद नहीं किए गए है। लूटे गए नए मोबाइल की कीमत पंद्रह हजार रुपए है, जबकि पुराने मोबाइल की कीमत पुलिस ने दर्ज नहीं की है।
मोबाइल पर बात कर रहे युवक से लूटा मोबाइल लूट की एक अन्य वारदात शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित पल्लवी नगर में रहते हैं और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। मोबाइल पर कॉल आया और बातचीत करने लगे। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार दो लुटेरों में पीछे बैठे लुटेरे ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। लूटे गए मोबाइल की कीमत बीस हजार रुपए बताई जा रही है। दो दिन पहले चूनाभट्टी में की थी लूटउल्लेखनीय है कि चूनाभट्टी स्थित पत्रकार कॉलोनी में एनएचएम आफिस के सामने दो दिन पहले ही शुक्रवार रात बाइक सवार लुटेरों ने महिला से मोबाइल लजूट लिया था।
जानकारी के अनुसार रेखा बाग पति कपिल बाग (32) पंचशील नगर में रहती हैं और प्राइवेट काम करती है, जबकि उनके पति कपिल एंबुलेंस चलाते हैं। गत शुक्रवार रात वह आटो से घर जाने के लिए निकली थी। आटो पत्रकार कॉलोनी के पास रुका और वह पैदल पंचशील नगर की तरफ जाने लगे। इसी दौरान उनके पति का कॉल आया। वह पूछने लगे कि घर पहुंची की नहीं, तभी पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो लुटेरो में पीछे बैठे लुटेरे ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। लूटा गया मोबाइल 12 हजार रुपए का था। एक सप्ताह पहले पत्रकार से लूटा था मोबाइल बाइक सवार लुटेरों ने चुनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार लेम्युअल लाल के साथ एक सप्ताह पहले ही शुक्रवार रात पंद्रह दिसंबर को लूटपाट की वारदात की थी। वे खाना खाने के बाद पान खाने के लिए मनोरिया अस्पताल के पास पहुंचे थे। पान खाने के बाद में मोबाइल चलाते हुए घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो लुटेरे उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। उन्होंने लुटेरों का पीछा किया लेकिन बाइक पर होने के कारण लुटेरे तेजी से भाग निकले थे। केवल एक लूट का खुलासा राजधानी में हुई पांच लूट में केवल एक लूट का खुलासा गौतम नगर पुलिस ने किया। पुलिस ने ग्वालियर के बदमाश राजा कुचबदिया से लूट का खुलासा किया था। उसने गुनगा निवासी मनीषा चौहान के साथ 20 दिसंबर को मोबाइल लूट की घटना की थी।