शासकीय हाईस्कूल खारीमाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह तथा निशुल्क साइकिल का किया गया वितरण

Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Government High School Kharimal, meritorious students were felicitated and free bicycles were distributed
हरिप्रसाद गोहे
आमला। शासकीय हाईस्कूल खारीमाल में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य शैलेंद्र सूर्यवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रभातफेरी निकाली गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था में उपस्थित मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत लादी राजू कुमार शीलू उपसरपंच दिलवर उइके ग्राम पंचायत के पंचगणो पालकगणो एवं गणमान्य नागरिक गणो ग्रामीणजनों की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत लादी के सरपंच राजकुमार शीलू की दूरदर्शी सोच दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने तथा प्रतिस्पर्धा जाग्रत करने की दृष्टि से की गई इस अनूठी पहल की घोषणा की गई थी

कि शासकीय हाईस्कूल खारीमाल में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रतिवर्ष जितने भी विद्यार्थी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होंगे ऐसे समस्त विद्यार्थियों को 5000-5000 ₹ प्रति विद्यार्थी नगद पुरस्कार दिया जायेगा, इसी के अनुक्रम में हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में संस्था से दो छात्राएं कु.रोशनी पिता कुबेर गाठे 83.8% तथा कु. प्रियंका पिता मंसाराम सिरसाम 81.4% अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुई, सरपंच राजू कुमार शीलू द्वारा अपने हाथों से दोनों छात्राओं को ₹5000 -5000 नगद पुरस्कार वितरण किया गया तथा दोनों छात्राओं के माता-पिता का भी स्वागत कर सम्मान किया गया |

इसके पश्चात संस्था में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वी में नवप्रवेशी 16 छात्र तथा 18 छात्राओं को उनके पालकों के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में म. प्र. शासन की योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया लाभान्वित छात्र-छात्राएं सत्र के आरंभ में ही साइकिल मिल जाने से काफी खुश नजर आ रहे थे | इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राजू कुमार शीलू ने बताया कि वे अपने विद्यार्थी जीवन में किस तरह संसाधनों के अभाव में विपरीत परिस्थितियों में वनग्राम लादी से बाहर अन्य क्षेत्र में पढ़ाई के लिए जाते थे, शिक्षा प्राप्त करने

में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा,उन्होंने विद्यार्थियों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज के दौर में चरित्र निर्माण एवं मानव विकास में शिक्षा की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः समस्त ग्रामवासी अपने-अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास करें| कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य शैलेंद्र सूर्यवंशी ने सरपंच राजुकूमार शीलू द्वारा संस्था की दो छात्राओं को इस तरह नगद पुरस्कार 5000-5000 ₹ से पुरस्कृत करने पर इसे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए एक मिसाल बताया, तथा विश्वास दिलाया कि आगामी समय मे विद्यालय और अधिक उपलब्धियों को हासिल करने का भरसक प्रयास करेगा, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगणो,

पालको का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए संस्था के शिक्षकों, विद्यार्थियों व स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन संस्था के शिक्षक राजाराम नागले द्वारा किया गया |