भारत ने 47 रन से जीता पहला सुपर 8 मैचः बुमराह-अर्शदीप को 3-3 विकेट
India won the first Super 8 match by 47 runs: Bumrah and Arshdeep took 3-3 wickets

India set a target of 182 runs for Afghanistan: Surya's fifty
India won the first Super 8 match by 47 runs: Bumrah and Arshdeep took 3-3 wickets
टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान पर लगातार चौथी जीत; सूर्या की फिफ्टी,
भारत ने अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय है, एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (53 रन) की फिफ्टी के सहारे धीमी पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट 181 रन का स्कोर बनाया और अफगानी टीम को 182 रन का टारगेट दिया।
रन चेज में अफगानी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट अक्षर-जडेजा को भी मिला। अफगानी टीम से अजमतुल्लाह ओमजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।