Indian Youth Congress demanded to ban illegal brokerage and auction being done in the weekly market.
- साप्ताहिक बाजार के दिन नीलामी के दौरान लगता है जाम, एंबुलेंस तक नहीं निकल पाती, आवागमन भी होता है प्रभावित ।
- सौपा अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के साप्ताहिक शनिवार बुधवार बाजार में वैसे तो बीते लंबे समय से दलाली एवं नीलामी का कार्य बदस्तूर जारी है। जहां सब्जी के चिल्लर व्यापारियों द्वारा दलालों के माध्यम से बकायदा बोली लगाकर व्यापारी अपना व्यापार करते है ।साप्ताहिक बाजार में जारी दलाली, नीलामी कार्य को भारतीय युवा कांग्रेस ने नियम विरुद्ध बताकर की जा रही दलाली, नीलामी पर रोक लगा नियमानुसार नगर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड भवानी नगर क्षेत्र स्थित कृषि उपज उप मंडी में पंजीकृत व्यापारियों से ही दलाली नीलामी का कार्य कराए जाने आदेशित करने की मांग की गई ।
सौपे ज्ञापन के माध्यम से भारतीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत हुडे ने बताया बीते लंबे समय से साप्ताहिक शनिवार, बुधवार बाजार में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से तथाकथित लोगों द्वारा दलाली एवं नीलामी कार्य किया जा रहा है जो नियमविरुध है। वहीं दलालों के माध्यम से किसानों की उपज कम दामों में खरीदी कर महंगे दामों में बोली लगाकर बेची जाती है जिससे बाजार में सब्जी के दामों में उछाल देखा जाता है वही अन्न दाता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इतना ही नहीं दलालों द्वारा साप्ताहिक बाजार के दिन सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र आमला के मुख्य द्वार के सामने बड़े वाहन सड़क पर खेड़े कर भीड़ लगा कर बोली, दलाली का कार्य किया जाता है जिससे जहां आवागान बाधित होता हे वहीं किसी अप्रिय घटना घटने का भी अंदेशा बना रहता है। खास बात यह है मुख्य सड़क पर दलाली नीलामी करने से एंबुलेंस तक फस जाती है जिस कारण गंभीर मरीज को उपचार के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। उन्होंने नियमानुसार मंडी से दलाली, नीलामी पंजीयन प्राप्त कर मंडी से ही दलाली, नीलामी कार्य किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सोपते समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान मौजूद थे।
इन्होंने क्या कहा
ज्ञापन मिला है मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी ।
शैलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला।
मेरे द्वारा पूर्व में भी व्यापारियों से चर्चा कर मंडी में पंजीयन करा लायसेंस बना मंडी में सब्जी व्यापार करने व्यापारियों को प्रेरित किया गया ह।
शीला खातरकर मंडी सचिव मुलताई ।