लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में धूम धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
International Women’s Day celebrated with pomp in Life Career Senior Secondary CBSE School
हरिप्रसाद गोहे
आमला ।। लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में तहसीलदार आमला श्रीमती पूनम साहू के मुख्य आतिथ्य , श्रीमती रश्मि सोनी प्राचार्या यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवं श्रीमती शहनाज खान के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्रीमती संगीता यादव प्राचार्या लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल की अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में श्रीमती पूनम साहू ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में ने उपस्थित जनों के समक्ष महिलाओं के अधिकारो एवं उनके अस्तित्व के महत्व के संबंध में अपने विचार सांझा किये, “उन्होंने कहा कि स्त्री होना अपने आप में एक गर्व की बात है क्योंकि स्त्री ही परिवार एवं समाज की सृजनकर्ता है एक स्त्री ही अपने घर परिवार और समाज को सुंदर बनाने का सामर्थ रखती है”एवं उनके विकास और उत्थान मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है l विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि सोनी ने अपने उद्बोधन में इस बात पर खेद जताया कि समाज की सृजनकर्ता स्वयं अपने अधिकारों व अपने महत्व के प्रति जागरूक नहीं है , और अपने स्वयं के निर्णय लेने में भी सक्षम नहीं है उन्होंने कहा कि समानता का अधिकार होने के बावजूद महिला अपने निर्णय स्वयं नहीं ले पाती है समाज मे समानता तभी संभव है जब एक महिला को भी अपने निर्णय स्वयं लेने का अधिकार हो वही कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती संगीता यादव ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की सलाह दी l कार्यक्रम में लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ऋतु गुगनानी एवं श्रीमती सोनिका जोशी ने किया l