ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के किया जा रहा इस्तेमाल।
Poor quality materials are being used in road construction by the contractor.
सीताराम कुशवाहा
विदिशा, ग्यारसपुर तहसील के मानोरा से धोखेड़ा के बीच लगभग 10 किलोमीटर की सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है यह सड़क पर ठेकेदार के द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत डेढ़ करोड़ से अधिक है इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा मापदंडों को दर किनार कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है आपको बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान स्थल पर पीडब्ल्यूडी का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता जिससे ठेकेदार की मनमानी चल रही है मौके पर ना ही पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री रहते हैं ना ही अन्य कोई कर्मचारी, जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा डामर की मात्रा कम मिलाई जा रही है गिट्टी भी ग्रेडिंग वाली नहीं आ रही है गिट्टी कच्ची है मोटाई पूरी नहीं हो रही है, आगे सड़क का कार्य चल रहा है पीछे सड़क उखड़ता जा रहा है, जब पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी रामचरण राजपूत से बात की तो उन्होंने कहा कि सहारा समाचार के पत्रकार से कहा की क्या पत्रकार सड़क निर्माण करने देंगे कि नहीं करने देंगे या काम बंद कर दें हम, आप समझ सकते हैं कर्मचारी किस प्रकार बौखलाए हुए हैं। गुणवत्ता युक्त कार्य करना नहीं चाहते हैं जब कोई पत्रकार खबर प्रकाशित करता है तो इस प्रकार की बातचीत की जाती है। इनकी बातों से आप समझ सकते किस प्रकार रोड निर्माण में अनमित्ताय चल रही है । और जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर सड़क निर्माण करा रहे हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी मिलकर बंटाधार करने में लगे हुए हैं ।