March 10, 2025

मध्य प्रदेश के रीवा और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया

0

जबलपुर

यात्रियों की सुविधा और न्यू ईयर पर पड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने मध्य प्रदेश के रीवा और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा जबलपुर से तीन स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रीवा-मडगांव-रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो-दो फेरे लगाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर और 29 दिसंबर (रविवार) को रीवा से दोपहर 12:00 बजे चलेगी और फिर अगले दिन सोमवार को रात 21:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01704 मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर और 30 दिसंबर (सोमवार) को मडगांव से रात 22:25 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन सोमवार को रात 20:08 बजे हरदा, रात 21:30 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन यानी बुधवार को सुबह 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।
कुल 24 कोच होंगे, 4 जनरल होंगे

इस गाड़ी में कुल 24 कोच होंगे, जिसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (फर्स्ट एसी), 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (सेकंड एसी), 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (थर्ड एसी), 11 शयनयान श्रेणी (स्लीपर), 4 सामान्य श्रेणी (जनरल) एवं 2 SLRD कोच शामिल हैं।
जबलपुर से चलेगी 3 स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा रेलवे ने जबलपुर से 3 स्पेशल ट्रेनें… जबलपुर-पुणे (5 जनवरी से), जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस (3 जनवरी से) और जबलपुर-कोयम्बटूर (3 जनवरी से) ट्रेन चलाने का निर्णय भी लिया है। ये तीनों साप्ताहिक ट्रेनें अगली सूचना तक चलती रहेगीं।
जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02132)

जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी से अगली सूचना तक हर रविवार को जबलपुर से दोपहर 13:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार सुबह 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से अगली सूचना तक हर सोमवार सुबह 11:30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 6:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाईन और पुणे स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02134)

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से अगली सूचना तक हर शुक्रवार को जबलपुर से शाम 17.00 बजे चलेगी और शनिवार को दोपहर 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी से अगली सूचना तक हर शनिवार शाम 17.15 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर अगले दिन रविवार को दोपहर 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, संत हिरदारामनगर, उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली और बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02198)

यह ट्रेन 3 जनवरी से अगली सूचना तक हर शुक्रवार को जबलपुर से रात 23.50 बजे रवाना होगी और रविवार को दोपहर 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

इसी तरह कोयम्बटूर-जबलपुर (गाड़ी संख्या 02197) ट्रेन 6 जनवरी से हर सोमवार को शाम 17.05 बजे कोयम्बटूर से रवाना होगी और बुधवार को सुबह 8.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, रत्नागिरी, मडगांव, मंगलुरू और कोयम्बटूर स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap