सेवा शिखर सम्मान से नवाजी गई जन सेवा कल्याण समिति ।

समाज सेवा के लिए मिला सम्मान पत्र ।
Jan Seva Kalyan Samiti awarded with Seva Shikhar Samman.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। समाजसेवी संस्था जनसेवा कल्याण समिति को बैतूल में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रत्याशा फाउंडेशन, बैतूल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सेवा शिखर सम्मान जनसेवा कल्याण समिति को प्रदान किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री,मप्र राव उदयप्रताप सिंह, बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल एवं आमला विधायक योगेश पंडाग्रे की उपस्थिति में Jan Seva Kalyan Samiti को ये प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि लगभग एक दशक से ज्यादा समय से जनसेवा कल्याण समिति आमला में परोपकार व सेवाकार्य का पर्याय बनी हुई है।
Read More : https://saharasamachaar.com/hasalpur-tap-water-scheme-fell-prey-to-corruption/
जनसेवा,पशुसेवा के साथ पर्यावरण के प्रति किये गए समिति के प्रयास अतुलनीय रहे है, अंजान घायलों के उपचार में साथ रहना हो या लावारिस शवो का अंतिम संस्कार करवाना हो या फिर मूक पशुओं का इलाज करवाना,जनसेवा कल्याण समिति की भूमिका हमेशा उल्लेखनीय रही है।

वहीं अगर रक्तक्रान्ति की बात करें तो Jan Seva Kalyan Samiti का कोई सानी ही नही, पिछले एक दशक में रक्तदान के प्रति जागरूक करने का जो कार्य समिति ने किया है उसका लोहा आमला ही नही अपितु पूरे प्रदेश में माना जा रहा है, समिति के प्रयासों से ही आमला को रक्त राजधानी कहा जाने लगा।

जनसेवा कल्याण समिति के सागर चौहान व राहुल धेण्डे ने बताया कि एक सेवाभावी समिति के रूप में हमने कभी सम्मान या पुरुस्कार के लिए कार्य नही किया,सिर्फ परोपकार की भावना हमारे लिए महत्वपूर्ण रही है,पर इस तरह हमारी सेवा को सम्मान मिलता है तो मन मे बहुत खुशी होती है,एवं इस तरह के सम्मान हमे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते है।

समिति के अमित यादव ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ जनसेवा कल्याण समिति का ही नही बल्कि पूरे आमला का है,जहां शहरवासियों ने समिति का सदा ही साथ दिया, और आगे भी हम विश्वास दिलाते है कि जनसेवा, पशुसेवा,पर्यावरण एवं रक्तदान के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहेंगे।
1 thought on “सेवा शिखर सम्मान से नवाजी गई जन सेवा कल्याण समिति ।”