ब्रेक के बाद फिर चला जेसीबी का पंजा ,पीर मंजिल चौक से जनपद चौक तक संयुक्त दल ने की कार्यवाही
JCB claws again after the break Joint team took action from Peer Manzil Chowk to Janpad Chowk
- वर्षो पुराने अतिक्रमण , सीमा में आ रहे टीन शेड को भी हटाया ।
- प्रशासन ने जनता से सहयोग करने की अपील ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । बीते दिनों से समूचे आमला शहर में अनुभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सरकारी भूमि पर स्थाई एवं अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाए जाने विभिन्न विभाग प्रमुखों की मौजूदगी में कार्यवाही की जा रही थी ।
की जा रही कार्यवाही को प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था । मंगलवार अल्प ब्रैक के बाद प्रशासन का संयुक्त दल फिर एक बार जेसीबी के साथ पीर मंजिल चौक पहुंचा जिसे देख अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मच गया था । बहरहाल प्रशासन के संयुक्त दल में शामिल लोकनिर्माण विभाग सब इंजीनियर, नपा सब इंजीनियर , आर आई, पटवारी एवं नपा राजस्व, लोकनिर्माण विभाग कर्मचारियों द्वारा पी डब्लू डी सड़क से लेकर दुकानदारों के प्रतिष्ठानों तक दोनों और की भूमि की नपाई कर उन्हे स्वेक्षा से अपना अतिक्रमण हटाने समय दिया । दोपहर बाद सख्ती से की गई कार्यवाही में प्रशासन ने पीर मंजिल चौराहे से जनपद चौक तक रोड से दोनों ओर अतिक्रमण हटा दिया गया ।
इस दौरान दुकानों से बाहर निकले टीन शेड, सिमेंट चबूतरे, तौल काटे, टाइल्स सहित सीमेंट फ्लोर को भी जेसीबी की सहायता से जमीदोज कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया । कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा स्वयं ही अपने, अपने टीन शेड हटा प्रशासन का सहयोग किया । मिली जानकारी अनुसार उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
इन्होंने क्या कहा
संपूर्ण सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त होंगी जिसके लिए जनता का भी सहयोग प्रशासन को जरूरी है ।
शैलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला ।