नई गाड़ी खरीदने को लेकर जीतू पटवारी ने मोहन सरकार घेरा …अब घी से नहाना चाहते हैं’
Jitu Patwari cornered Mohan Sarkar over buying a new car
जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मंत्रियों की मांग के बाद शासन को सभी मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदकर देने का प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद नई गाड़ियों की खरीदी की जा सकेगी.”
कांग्रेस नेता पटवारी ने आगे कहा, “मोहन यादव सरकार के मंत्रियों की शपथ के बाद स्टेट गैरेज के पास 5 नई इनोवा क्रिस्टा आई थीं. ये मंत्रियों को भेजी गई हैं. अब बचे हुए मंत्री भी नई गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में इस समय मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री और 28 कैबिनेट और राज्य मंत्री हैं. माना जा रहा है जून तक नई गाड़ियों को लेकर कोई फैसला हो सकेगा.”
मोहन यादव सरकार पर जीतू पटवारी का तंज
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “कर्ज लेकर घी पीने की पुरानी कहावत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के नुमाइंदे अब घी से नहाना चाहते हैं. वह भी तब जब हर महीने कर्ज लेकर सरकारी गाड़ी सरक रही है. लाडली बहनों को 3000 रुपये प्रतिमाह, गेहूं के लिए 2700 रुपये प्रति क्विंटल, धान समर्थन मूल्य रुपये 3100 प्रति क्विंटल देने से बच रही सरकार खुद की लग्जरी पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.”
जीतू पटवारी ने अंत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “प्रदेशवासियों, आगामी लोकसभा चुनाव में जब मोदी की गारंटी देने वाले नेता वोट मांगने आएं, तो झूठ का हिसाब लेना है.” उन्होंने आगे कहा, “बस एक ही सवाल बार-बार पूछना है, क्या मध्य प्रदेश में मोदी की गारंटी का कोई मोल नहीं है?”