यूपी के अमरोहा में आज राहुल – अखिलेश की संयुक्त जनसभा
Joint public meeting of Rahul-Akhilesh today in Amroha, UP
- प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने के साथ इंडिया गठबंधन की ताकत दिखाने का होगा प्रयास
अमरोहा। कांग्रेस व सपा की प्रदेश में पहली संयुक्त सभा शनिवार को अमरोहा के मिनी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगी । लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे । दोनों नेता प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ की ताकत दिखाने का प्रयास भी करेंगे ।
अमरोहा चुनावी शोरगुल में जनसभाओं का क्रम जारी है। जिले में शनिवार को अमरोहा नगर में सपा कांग्रेस गठबंधन की चुनावी सभा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
सपा जिला अध्यक्ष मस्तराम यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी शनिवार दोपहर 1:40 बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बबूगढ़ – जोया बाइपास पर गांव हुसैनपुर में बनाए गए। हेलीपेड पर पहुंचेंगे । कार द्वारा वहां से दोनों नेता दोपहर 2 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिनी स्टेडियम में पहुंच कर प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा के लिए यहां का आगमन होगा बंद
उसके बाद 3:20 बजे दोनों नेता जन सभा स्थल से कार द्वारा हेलीपैड पहुंचेंगे तथा 3:30 गाजियाबाद के हिडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे । बताया कि इस दौरान बंबूगढ़ बाईपास से रवाना होने से पहले जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए लगभग 5 किलोमीटर दूरी के लिए वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा