भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा में करेंगे रोड शो, कल अमित शाह करेंगे ग्वालियर में जनसभा।
संतोष सिंह तोमर
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए है। भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्र में दौरे कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को विंध्य के दौरे पर रहेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार नवंबर को ग्वालियर और शिवपुरी में जनसंपर्क एवं सभाऐं करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा में
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह रीवा पहुंचेंगे। यहां त्यौंथर विधानसभा के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सिरमौर विधानसभा के जावा और सिरमौर में रोड शो करेंगे। यहां रथयात्रा के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद गोंध मोड, और सेमरिया में रोड शो करेंगे। इसके बाद बनकुंईया और देखहा तिराहा और रीवा शहर में रोड शो करेंगे। इसके बाद रात को नड्डा स्थानीय नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।
ग्वालियर अंचल के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान संभाल रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 4 नवंबर को एक बार फिर ग्वालियर के दौरे पर आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह 4 नवंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे, यहां से शिवपुरी पोहरी और करेरा क्षेत्र में जाएंगे, जहां भाजपा प्रत्याशियों के के समर्थन में रोड शो करने के साथ ही विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शिवपुरी से लौटकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद अंचल के चुनिंदा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम भी ग्वालियर में ही करेंगे।