महाकाली युवा संगठन द्वारा विराजी काली प्रतिमा का धूमधाम से हुआ विसर्जन ।
 
                The Kali idol installed by Mahakali Yuva Sangathan was immersed with great pomp and show.
- मां काली जय घोष से गुंजायमान हुआ शहर।
- युवाओं ने नगर निकाला चल समारोह।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। महाकाली युवा संगठन द्वारा नगर के गोविंद कालोनी क्षेत्र स्थित दशहरा मैदान पर दीप उत्सव पर विराजी मां काली प्रतिमा का आज धूमधाम से विसर्जन किया गया। युवाओं द्वारा विसर्जन पूर्व नगर भव्य एवं आकर्षक चल समारोह निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर विसर्जन घाट के लिए रवाना हुआ।
इस मौके पर युवा, महिलाएं, पुरुष नृत्य कर मां काली का जयकारा लगा रहे थे।चल समारोह में निकली विशाल काली प्रतिमा आकर्षण का केंद्र लग रही थी वहीं प्रतिमा पर जगह, जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। मिली जानकारी अनुसार संगठन द्वारा दस दिवसीय काली उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में काली भक्तों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
 
				 
                                             
                                             
                                             
															 
															