स्लीमनाबाद पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों में दी दबिश, रीठी पुलिस ने पकड़ा गांजा कोतवाली पुलिस ने भी गांजा तस्कर को दबोचा.

Police raided illegal liquor dens, the Reethi police apprehended a ganja (marijuana) seller, and the Kotwali police also caught a drug trafficker with ganja.
मनमोहन नायक
कटनी। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कमल के द्वारा थाने की टीम के साथ 04 नवंबर को अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गयी।
जिसमे ग्राम छोटी कारीपाथर मे आरोपी सुनील पिता स्व. लल्ला कुचंबधिया उम्र 48 साल निवासी छोटी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 20-20 लीटर के तीन गुम्मे मे कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती करीब 24000 रूपये की जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी तारतम्य मे आरोपी तन्सू जारिया पिता स्व. छकोड़ी लाल झारिया निवासी तेवरी के कब्जे से 25 पाव देसी मसाला कीमती 2500 रूपये, आरोपी तीरथ कुशवाहा पिता स्व. सुखचैन कुशवाहा निवासी तेवरी के कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रूपये, आरोपी रवि कोल पिता राजेश कोल निवासी खड़रा के कब्जे से 50 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये, आरोपी पुरूषोत्तम नाथ पिता स्व. लोलोक नाथ सपेरा निवासी सिहुड़ी के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवा में पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े एक आरोपी को रीठी पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमगांव थाना रीठी निवासी 61 वर्षीय लटोरा पिता सुखनंदी बर्मन को गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।
गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद
दमोह गांजे की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गए आरोपों के पास से लगभग 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया आरोपी दमोह गांजे की खेप लेकर जा रहा था। वह कटनी में किस उद्देश्य से आया था इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
कार्यवाही के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति नीरज टॉकीज के पास गांजे की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस ने घेराबंदी करके नीरज टॉकीज के पास दमोह थाना अंतर्गत हृदयपुर निवासी 35 वर्षीय मानसिंह पिता कढ़ारी लाल राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास पाए गए बैग में लगभग 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।