कटनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज, उठे बगावत के स्वर.
Election fervor is running high in all four assembly constituencies of Katni district, with a growing clamor for change.
Election fervor is running high in all four assembly constituencies of Katni district, with a growing clamor for change.
मनमोहन नायक
कटनी। नवरात्र की धूम मची हुई है चुनावी हलचल भी हो रही है कटनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं जैसे ही टिकट की घोषणा हुई वैसे विरोध के स्वर उठने लगे हैं भारतीय जनता पार्टी ने आज पांचवी लिस्ट दोपहर बाद जारी कर दी। जारी की गई पांचवी लिस्ट में कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा से एक बार फिर प्रणय प्रभात पांडे को पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए मौका दिया है। बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे की टिकट रिपीट होने के कारण स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष का माहौल देखने को मिल रहा है। टिकट रिपीट होने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर असंतोष की जो खबरें सामने आ रही हैं उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में कुछ ऐसे चेहरे पार्टी के अंदर से ही उभर सकते हैं जो विरोध में खड़े हो सकते हैं। गौरतलब है की बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ता पहले ही पार्टी को टाटा बाय-बाय करते हुए कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। अब टिकट रिपीट होने के बाद कार्यकर्ताओं का असंतोष भीतर घात और विरोध के रूप में सामने आ सकता है।
बड़वारा से वहीं कांग्रेस ने पुराने प्रत्याशी पर भरोसा जताया है तो विजयराघवगढ से भी टिकट रिपीट की गई है मुड़वारा कटनी से संदीप जयसवाल मैदान में है तो बहोरीबद से पूर्व विधायक कुवर सौरभ सिंह फिर किस्मत आजमा रहे हैं बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की दोनों तरफ से विरोध उठ रहे हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दीपावली के बाद किसके सर ताज होता है