कर्मचारी हित में किए कार्यों को दृष्टिगत रख एन. आर.एम.यू के पक्ष में मतदान करने कर्मचारियों कर रहे अपील ।

Keeping in view the work done in the interest of the employees, N.R.M.U. is being appealed to the employees to vote in favour of it.
एन आर एम यू शाखा जुनारदेव ने किया जनसंपर्क शुरू, चुनाव प्रभारी राजेश आर रावत के मार्गदर्शन में कर रहे प्रचार प्रसार ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला/जुनारदेव । आगामी दिनांक 4,5,6 दिसंबर को प्रस्तावित रेल्वे यूनियन मान्यता चुनाव सरगर्मियां बढ़ने लगी है । इधर नार्थ क्षेत्रांतर्गत आने वाली एनआरएमयू शाखा जुनारदेव ने मान्यता चुनाव को द्रतिगत रख क्षेत्र में चुनावी दौरे की शुरुवात कर कर्मचारियों के बीच पहुंच सघन जन संपर्क कर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है ।
एन आर एम यू की मान्यता चुनाव प्रचार प्रसार मुहिम का असर क्षेत्र के छिंदवाड़ा,गांगीवाड़ा खीरसाडोह की गैंग यूनिट में देखा गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल रेलवे मजदूर युनियन शाखा जुन्नारदेव द्वारा आज आगामी 4,5 एवं 6 दिसम्बर को प्रस्तावित रेलवे युनियन मान्यता चुनाव के मद्देनजर शाखा क्षेत्र के छिंदवाड़ा, गांगीवाड़ा एवं खीरसाडोह की गैंग यूनिट में प्रचार एवं जनसंपर्क कर NRMU कर्मचारी हित में किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर युनियन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई ।

उक्त प्रचार कार्यक्रम में मंडल कार्यालय नागपुर से पधारे उत्तर चुनाव क्षेत्र के प्रभारी कॉम. राजेश आर. रावत, शाखा के सचिव कॉम. राकेश सूर्यवंशी, शाखा के कॉम. के.पी. बेहेरा, कॉम. एस.के. वर्मा, कॉम. अश्विनी सोनी, कॉम. आशीष गढ़वाल,कॉम. अनिल सोनी, कॉम. आशीष सूर्यवंशी, कॉम. हरीश बघेल, कॉम. निश्चय चौहान, कॉम. मोहन पाटिल इत्यादि ने भाग लिया इस दौरान महामंत्री कॉमरेड वेणु पी नायर जी का जो विचार हैं,उसे पूरा करने के लिए नागपूर मंडल परिषद,कॉम मनोज चोइथानी जी पूरी टीम में जोश का संचार कर रहे
एक रेल एक यूनियन…
एक रेल नेक यूनियन…
इंकलाबी यूनियन NRMU
नहीं चाहिए अनेक यूनियन…