Kuno National Park: फिर कूनो के जंगल में दहाड़ेंगे चीते, बाड़े से जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू
Kuno National Park: Leopards will roar again in the Kuno forest, preparations begin to release them from the enclosure into the forest.
श्योपुर। मध्य प्रदेश में चीतों की धरती कूनो नेशनल पार्क में अब चीते खुलकर जिएंगे। उन्हें बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है की अब चीते खुले जंगल में ही रहेंगे। जिससे पर्यटक को आसानी से उनके दीदार हो सकेंगे।
एक बार फिर चातों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। बारिश का सीजन खत्म हो चुका है और हल्की ठंड का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार अनुसार चीते अलग-अलग चरणों में बाड़े से छोड़े जाएंगे। फिलहाल अभी तारीख तय नहीं हुई है। पर अधिकारियों का कहना है की जल्द ही चातों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा जाएगा।
बतादें कि, कूनो नेशनल पार्क में 12 वयस्क और 12 चीता शावक हैं। अभी ये सभी को बड़े बाड़े में रखा गया है। वहीं वापस जंगल में आने के बाद पर्यटकों को उनके दीदार हो सकेगा।