Lakhs spent but no result Lalwadi Nal Jal Yojana is dying in rain
- लोग स्वयं के साधन, निजी टैंकरों से व्यवस्था बनाते दिखे ।
- पेयजल वितरण व्यवस्था पर उठ रहे सवाल ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मध्यप्रदेश सरकार नल से हर घर जल पहुंचाने वाली योजना लागू कर प्रदेश के अधिकांश जिलों की ग्राम पंचायतों में योजना को मुहूर्त रूप देने में सफल भी हो गई है । सरकार की मंशा है कि अब अंचल के ग्रामों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से हर घर घर नल से जल उपलब्ध होगा।
जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतवार लाखों रुपए की राशि भी खर्च की गई। पानी संग्रहण करने पेयजल टंकी का निर्माण कर हर घर हरे पाईप से पाईप लाईन का विस्तार किया गया । ताकी आम जन को नल जल योजना का लाभ मिल सके । सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना का क्षेत्र में विस्तार होते देख लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा था।
लेकिन जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों में वर्षा ऋतु के दौरान नल जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है । प्राप्त जानकारी अनुसार ब्लाक मुख्यल्य आमला से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लालावाड़ी में वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम वासी पानी के लिए परेशान है। जिसका कारण कुएं में पानी नहीं होना बताया जा रहा है । हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान नाम न छापने की शर्तो पर लालावाड़ी ग्राम के ग्रामीणों ने बताया हमारे घर नल तो पहुंचा है लेकिन बारिश के दौर में भी बीस दिनों से एक भी दिन नल से जल नहीं आ रहा है । वहीं लोगों ने बताया नल से पानी नही मिलने से स्वयं का जुगाड कर हम पानी की व्यवस्था कर रहे हे। वहीं कुछ ग्रामीण निजी टैंकरों से पानी खरीद व्यवस्था बनाते देखे गए। ऐसे में कैसे सरकार की योजना सफल होंगी यह विचारणीय प्रश्न का विषय है ।

” इन्होंने क्या कहा ”
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पी एच ई बैतूल रवि वर्मा से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ,,,,,
पी एच ई विभाग द्वारा दो बोर खनन ग्राम में किए थे दोनो बोर सूखे जाने से कुएं से पेय जल व्यवस्था बनाईं गई थी कुएं में पानी खत्म होने से पानी वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई हैं ।
नीतू रविंद्र घोटे सरपंच ग्राम पंचायत लालावाड़ी ,,,,,
कुएं में पानी खत्म होने के कारण ग्राम में पेय जल वितरण व्यवस्था छ दिन से प्रभावित हुई है व्यवस्था बनाई जा रही है ।
नकुल सोलंकी सचिन ग्राम पंचायत लालावाड़ी ,,,,