डॉ योगेश पंडागरे विधायक द्वारा भूमि दाता भीम नागपुरे का सम्मान किया गया
Land donor Bhim Nagpure was honored by Dr. Yogesh Pandagare MLA
Land donor Bhim Nagpure was honored by Dr. Yogesh Pandagare MLA
- शिक्षा और संस्कार के समावेश से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है:सुजीत जी शर्मा ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शिक्षा मनुष्य के जीवन का उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगा।उक्त आशय के विचार श्री सुजीत जी शर्मा अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षण समिति मध्यभारत ने ग्राम तोरनवाड़ा के निकट विद्यालय के भवन निर्माण शिलालेख कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
बैतूल समर्थ शिक्षा समिति बैतूल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर तोड़नवाडा के भवन निर्माण के शिलालेख कार्यक्रम का आयोजन ग्राम तोरनवाड़ा के निकट चयनित स्थल पर किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुजीत जी शर्मा अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षण समिति मध्यभारत प्रांत उपस्थित थे
वही विशेष अतिथि के तौर पर बालाराम साहू अध्यक्ष बैतूल समर्थ शिक्षा समिति,कश्मीरी लाल बत्रा कोषाध्यक्ष बैतूल समर्थ शिक्षा समिति, चंदूमल थारवानी संरक्षक बैतूल समर्थ शिक्षा समिति,देवी सिंह नागर जिला प्रमुख,गणेश यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत आमला,कमल किशोर सूर्यवंशी,गयासिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही गुणात्मक विकास संभव है। शिक्षा के साथ संस्कारों का भी ज्ञान सरस्वती शिशु मंदिर की पहचान है।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा।अतिथियों के हस्ते विद्यालय के शिलालेख का अनावरण एवं भूमि पूजन किया गया इसके पूर्व गायत्री परिवार द्वारा हवनपूजन का भी कार्यक्रम हुआ।इस विद्यालय को अपनी लाखो रूपयो की भूमि दान करने वाले श्री भीम नागपुरे का अतिथियों के हस्ते सम्मान किया गया। सभी ने अपने उद्बोधन में इस पुनीत कार्य के लिए भीम नागपुरे जी का अभिनंदन किया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।उल्लेखनीय है की भीम नागपुर ने अपने पिता स्व जुगनलाल नागपुरे माता जी श्रीमती फगनी बाई नागपुरे जी की स्मृति में अपनी लाखो रूपयो की भूमि विद्यालय भवन निर्माण के लिए दान कर दी।कार्यक्रम में नरेंद्रगड़ेकर,हरि यादव,अनिल यादव,महेंद्र शर्मा,नरेश भावसार,सतीश हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,गुरुदयाल पटेल,नकुल पटवारी, डॉ गणेश नरवरे,भरत पावर,सुमरलाल अहाके,सुनील,सुदामा गंगारे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अतिथियों का आभार प्रदर्शन भीम नागपुरे द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।