विधिक साक्षात्कार शिविर का हुआ आयोजन।
Legal interview camp was organized.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के युनिवर्षल पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया । यह आयोजन सत्र न्यायालय आमला की न्यायाधीश सुश्री चारू व्यास के मुख्य आतिथ्य तथा हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद बेग के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर न्यायधीश सुश्री चारू व्यास ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को मोटर यान, पाक्सो अधिनियम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम आदि कानूनों की विस्तृत जानकारी दी । न्यायाधीश सुश्री चारू व्यास ने विधिक साक्षरता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जब लोगों को इस बात की जानकारी दी जायेंगी की कानून हमे क्या प्रदान करता है । तभी वे अपने साथ होने वाले अन्याय के प्रति सचेत होंगे । वहीं अपने विशिष्ट आतिथ्य उदबोधन में एडवोकेट शाहिद बेग ने कहा की कानूनी साक्षरता मानवाधिकारों को प्रदर्शित करने का प्रभावी साधन है। यह लोगों को उनके नागरिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को पहचानने में मदद करती है । कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षिका मोनिका जोशी ने किया वहीं आभार एडवोकेट हसीब बेग ने जताया । मंगलवार को लाईफ कैरियर स्कूल में सविधान दिवस मनाया गया जिसमें स्कूल के बालक बालिकाओं ने अपने भाषण वा कविताओं की प्रस्तुति दी ।