लाइफ कैरियर स्कूल में विधिक साक्षरता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित
Legal literacy and tree plantation program was organized in Life Career School.

Legal literacy and tree plantation program was organized in Life Career School.
Legal literacy and tree plantation program was organized in Life Career School.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के लाइफ कैरियर स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सनोडिया जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सिविल कोर्ट, न्यायाधीश राहुल निरंकारी,थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना,श्रीमती पूनम साहू तहसीलदार , राजेंद्र उपाध्याय एडवोकेट , शाहिद बेग

एडवोकेट हाई कोर्ट जबलपुर, हसीब बेग एडवोकेट एंड कंसलटेंट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, अब्दे अली राजा सचिव श्रीमती फातिमा मेमोरियल सोसायटी, श्रीमती छंदा सरकार प्रभारी प्राचार्या लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल ,श्रीमती रश्मि सोनी प्रभारी प्राचार्या यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्कूल आमला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन हुआ ! कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सचिव अब्दे अली राजा के द्वारा की गई !

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिजनों ने बच्चों को संबोधित करते हुए मोटर यान अधिनियम,यातायात नियम, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यो तथा पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी एवं उनका उचित मार्गदर्शन किया ! अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राकेश सनोडिया जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने बच्चों को मोटर यान अधिनियम से परिचित करवाया एवं दोपहिया वाहनों के नियमोचित प्रयोग की सलाह दी तथा अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया और न केवल वृक्ष लगाने अपितु उसकी देखभाल करने का निवेदन भी किया !

वहीं भविष्य में उन वृक्षों को फलित होते हुए देखने की इच्छा भी व्यक्त की , विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश राहुल निरंकारी ने बच्चो को वाहनों को सही तरीके से यातायात के नियमो का पालन करते हुए चलाने की सलाह दी वही तहसीलदार पूनम साहू ने बच्चो के साथ बढ़ते अपराधो एवं उनसे बचने के उपायों से अवगत कराया और अपने परिवार जनों से हर बात सांझा करने को कहा इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने का अनुरोध भी बच्चों से किया ! थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बच्चो को मोबाइल इंटरनेट से बढ़ते अपराधो की जानकारी दी और बच्चों को मोबाइल का प्रयोग कम कर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी तथा उन्होंने वृक्षों की उपयोगिता विज्ञान के दृष्टिकोण से बताई व वृक्ष लगाने की बात पर जोर दिया ! एडवोकेट उपाध्याय ने बच्चों को जहां उन्हें प्राप्त अधिकारों से अवगत कराया वही उनके कर्तव्यों को भी स्मरण करवाया साथ ही वृक्षों की देखभाल करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि वृक्षों की देखभाल एक शिशु की तरह होनी चाहिए !
शाहिद बेग के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जनों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ऋतु गुगनानी के द्वारा किया गया !