November 21, 2024

लाइफ कॅरियर स्कूल द्वारा विशाल तिरंगा रैली का किया आयोजन

0
Life Career School organized a huge tricolor rally

Life Career School organized a huge tricolor rally

  • Life Career School organized a huge tricolor rally


हरिप्रसाद गोहे

आमला ! मध्यप्रदेश शासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार लाइफ कॅरियर सी. बी.एस.ई स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली को थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना एवं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नितिन गाडरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । तिरंगा रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर न्यू मार्केट, जनपद पंचायत चौक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, रेलवे कोलोनी तथा भीमनगर से होकर लाइफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पहुँचकर रैली का समापन किया गया । तिरंगा रैली में विधार्थियों ने महात्मा गाँधी पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, बाबा साहब अम्बेडकर, महाराणा प्रताप, झॉसी की रानी लक्ष्मी बाई, सरोजिनी नायडू, मदरटेरेसा, इन्दिरा गाँधी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, राधा कृष्ण आदि, की वेश भूषा धारण कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। तिरंगा रैली में स्कूल के विधार्थियों द्वारा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर नारे लगाये गये। घोड़े पर सवार झॉसी की रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, भारत माता आदि की वेश भूषा में विधार्थी आकर्षण का केन्द्र रहे।

Life Career School organized a huge tricolor rally


तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जिनमें नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, रोहित हारोडे, राकेश शर्मा, मयूर सुरजेकर तथा बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हीरामन नागपुरे, एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय, म.प्र. हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद उल्ला बेग, एडवोकेट हसीब बेग तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी शामिल हुए।

Life Career School organized a huge tricolor rally

तिरंगा रैली को सफल बनाने में थाना प्रभारी आमला श्री सत्यप्रकाश सक्सेना एवं समस्त पुलिस स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। लाइफ कॅरियर सी.बी.एस.ई स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती चंदा सरकार एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया। दोनो ही स्कूलो के प्राचार्यों ने पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों, बार ऐसोसिएशन आमला, व्यापारी संघ, पालकगण एवं बढ़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor