लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल आमला में विकासखण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

Life Career Senior Secondary CBSE School Amla organized Block level school chess competition.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में विकासखण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड आमला के सभी स्कूलों के खिलाडियों ने 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में अपने खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीएम श्री स्कूल जम्बाड़ा के सहदेव गव्हाडे़, सी.एम.राइज (सांदीपनी) स्कूल आमला के खेल प्रभारी परवेज आलम एवं प्रदीप नागले के विशिष्ट आतिथ्य तथा म.प्र. हाईकोर्ट जबलपुर के एडवोकेट शाहिद उल्लाह बेग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अपने मुख्य आतिथ्य उदबोधन में सहदेव गव्हाड़े ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढती है और हम तन्दुरूस्त रहते है। यह हमे स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है।

अपने अध्यक्षीय उदबोधन में एडवोकेट बेग ने कहा कि खेल तनाव एवं चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है तथा विद्याथियो में समयबध्दता, धैर्य, अनुशासन, समुह में कार्य करने एवं लगन सिखाता है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मुलताई में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक श्रीराम कोकाटे ने किया तथा व्यायाम शिक्षक अमित पटवारी ने सभी अतिथियों का आभार माना। इस अवसर पर एडवोकेट हसीब बेग, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती मनीषा रावत, श्रीमती योगिता नारे, श्रीमती मोनिका पांडे, श्रीमती ललीता दाबडे आदि लोग उपस्थित थे।