लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार (कॅरियर दिशा) का हुआ आयोजन ।
Life Career Senior Secondary CBSE School organized a career counseling seminar (Career Disha).
हरिप्रसाद गोहे
आमला। लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार (कॅरियर दिशा) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इन्दौर के विख्यात कॅरियर काउंसलर एवं ट्रेनर डॉ चेतन रैकवार के मुख्य आतिथ्य, भोपाल तथा इन्दौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो से उपस्थित अमृतान्श शर्मा, परवेज कुरैशी,
सुनील सेन, के विशिष्ट आतिथ्य एवं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती चंदा सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञों ने बड़ी संख्या में उपस्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई स्कूल एवं यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो को मेडिकल, इंजीनियरिगं, विधि, प्रबंधन, आई.टी., रेल्वे, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय वायु सेना, नौ सेना, थल सेना, पुलिस विभाग आदि क्षेत्रो में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी. जी, नीट, कैट, क्लैट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी एव उनकी तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव दिये। डॉ चेतन रैकवार ने विद्यार्थियों के पालको से भी विस्तार से चर्चा की जिसमे उन्होने पालको को विद्यार्थियो की रूचि के अनुसार ही विषय एवं कॅरियर का चुनाव करने हेतु सुझाव दिये।
इस अवसर पर श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज बैतूल के संचालक डॉ. वी.के. पांडे एवं भावेश खासदेव ने विद्यार्थियो को इंजीनियरिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा, उसकी तैयारी एव देश के प्रतिष्टित्त आईआईटी कॉलेजो की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती सोनिका जोशी, श्रीमती रितू गुगनानी, शिक्षक / शिक्षकाएं एवं पालक उपस्थित रहे।