जन्माष्टमी पर प्रोग्रेस प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति ।
बालक बने श्री कृष्णा तो , बालिका बनी राधा*
Little children of Progress Play School gave a captivating presentation on Janmashtami.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला स्थित प्रोग्रेस प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चो के द्वारा रंग बिरंगे परिधानों में राधा श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई तो व्याख्यान के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से बच्चो को अवगत करवाया गया।
शाला संचालिका सपना सोनी ने बताया की श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर शाला में अयोजित व्याख्यान में विद्वान अतिथि वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा उनके आदर्श एवं जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन स्थित गुरु संदीपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण करते भगवान श्रीकृष्ण, उनके मित्र सुदामा और भाई बलराम के शिक्षा प्राप्ति के दौरान आकर्षक लीलाओं की सुंदर प्रस्तुति छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दी । इस श्रृंखला में बच्चों ने दही हांडी खेल का भी आनन्द लिया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर शाला परिसर में जन्माष्टमी की झांकी भी बनाई गईं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के संदर्भ में छात्र छात्राओ को महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देते हुए बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के अर्थ के बारे में बताया गया । इस अवसर पर शाला के शिक्षक निकिता डेंगे , पूजा टीकारे, काजल राठौर,लक्ष्मी राठौर, नेहा पवार, वैशाली सोनी , भारती भाले, निर्मला अलोने,देवेन्द्र मालवी, सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे ।
Simplywall This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!