लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज इंदौर दौरा
Lok Sabha Speaker Om Birla visits Indore today
Lok Sabha Speaker Om Birla visits Indore today
OM Birla Indore Visit News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचेंगे. वह यहां पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा इंदौर नगर निगम के महापौर-पार्षदों से मिलेंगे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) आज (8 जुलाई) को इंदौर दौरे पर है. ओम बिरला आज पूरे दिन इंदौर में रहेंगे और तमाम कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे. एक तरफ जहां उनका नागरिक अभिनंदन होगा, तो वहीं दूसरी ओर वह इंदौर में चल रहे पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह इंदौर नगर निगम के महापौर और पार्षदों से बात भी करेंगे. वहीं शाम को ओम बिरला दिल्ली लौट जाएंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचेंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज करीब सुबह 10 बजे इंदौर आ पहुंचेंगे. इंदौर आने के बाद वह सुबह करीब 11 बजे पितृ पर्वत जाएंगे और वहां पौधारोपण करेंगे. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 12:30 बिजासन वन क्षेत्र में पौधारोपण करेंगे.
ओम बिरला का आज कार्यक्रम
वहीं दोपहर 2 बजे इंदौर नगर निगम के नव निर्मित सभागार में पहुंचेंगे, जहां पर वह पार्षद और महापौर और पार्षद सहित अधिकारियों से बातचीत करेंगे. यहां पर औम बिरला सदन को कैसे चलाया जाता है, इसके गुर भी सिखाएंगे. वहीं पार्षदों की पाठशाला में मास्टर बनकर औम बिरला यह बताएंगे कि सदन में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? इसके बाद शहरवासियों की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शहरवासी ओम बिरला का करेंगे अभिनंदन
यह आयोजन मध्य प्रदेश के नगरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गी के नेतृत्व में होगा. यह कार्यक्रम आज शाम को 4:30 बजे रविंद्र नाथ टैगोर सभागार में होगा. वहीं नागरिक अभिनंदन के बाद में देर रात ओम बरला दिल्ली लौट जाएंगे. बता दें दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चला रहा है. 7 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 14 जुलाई तक चलेगा.