लोकायुक्त का छापा: पटवारी ने सीमांकन करने के बदले मांगे थे 15 हजार रुपए
Lokayukta raid: Patwari had asked for 15 thousand rupees in return for demarcation
दमोह। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों पर नकेल कसने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दमोह जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है। प्लांट सीमांकन के बदले में रिश्वतखोरी के खेल का पर्दाफाश हुआ है। जहां सागर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, आवेदक शुभम चौधरी के पिता के नाम प्लांट के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। काम करने के एवज में तहसील दमयंती नगर के हल्का नंबर 16 में पदस्थ पटवारी तखत सिंह ने 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसके बाद दोनों के बीच सौदा हुआ और किस्त देने की तारीख आज की तय हुई।
इसके बाद आवेदक ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिलते ही टीम ने अपना जाल बिछाया और आज पटवारी को रिश्वत देने भेजा। जैसे ही पटवारी ने घूस ली, लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा। ट्रेप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह और स्टाफ शामिल रहा।