भगवान बुद्ध ,भगवान महावीर एवं संतो को वृक्षों के नीचे बैठकर ही दिव्य ज्ञान प्रप्त हुआ है ( मुनि विनीत सागर )

Lord Buddha, Lord Mahavir and the saints attained divine knowledge by sitting under the trees (Muni Vineet Sagar)
- न्यायालय परिसर मे पोधा लगा वृक्ष बनने तक देखभाल करने लिया संकल्प ।
- पेड़ हमे सब कुछ देते है कुछ लेते नही है
हरिप्रसाद गोहे
आमला। भगवान बुद्ध, भगवान महावीर एवं संतो को वृक्ष के नीचे बैठकर ही दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है वहीं प्रकृति में वृक्षों महत्व अत्यधिक है , वर्तमान परिवेश व जीवन की आपा धापी में मनुष्य क्रांकरिट के जंगल लगातार बढ़ा रहे है लेकिन पौधा रोपण एवं वृक्षा रोपण के प्रति बहुत कम काम हुआ है

तपस्या तप वृक्षों के नीचे बैठकर करने से दिव्य ज्ञान की अनुभूति होती है पेड़ हमे सब कुछ देते है हमसे कुछ लेते नहीं है कुछ दिन की देखभाल हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही सुखद अनुभूति प्रदान करती है। उक्त आसय के विचार मुनि विनीत सागर ने रखे ।गौरतलब हो की खंडवा से चातुर्मास के लिए पधारे जैन मुनि विनीत सागर से अधिवक्तागण आमला के सदस्यों ने मिलकर दिनांक 13 जुलाई 2025 को तहसील परिसर में होने वाले पौधों रोपण कार्यक्रम के लिए जब उन्हें आमंत्रित किया तो वे सहर्ष तैयार हों गए ।

इस मौके पर वकील सचिन जैन, कल्पेश माथनकर ने बताया सकल जैन समाज, अखिल विश्व गायत्री परिवार, श्रीकृष्णलीला फाउंडेशन, सर्व ब्राह्मण समाज एवं आमला अधिवक्ता गण के संयुक्त तत्वाधान में तहसील परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा । इस अवसर पर न्यायालय प्रांगण में पौधा भी लगाया गया वकील यशपाल ठाकुर, सुरेन्द्र खातरकर, रोशन बेले, राजेंद्र उपाध्याय, रवि कुमार देशमुख, किरण जायसवाल, विजया जैन उपस्थित रहे ।