96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 25 साल से कांग्रेस का गढ़ बनी उत्तर विधानसभा में चाचा भतीजा का मुकाबला, निर्दलीय भी, आप भी काटेगी कांग्रेस का वोट.
With 96 candidates in the electoral arena, a face-off between uncle and nephew in the Uttar Legislative Assembly, a stronghold of the Congress for 25 years. Independents are also in the fray. AAP also cut the Congress vote.
नाम वापसी के लास्ट दिन तक 21 ने नाम वापस लिए, 7 उत्तर से, अब आज से चुनव प्रचार पकड़ेगा और जोर, जोर आजमाइश का दौर
शाकिब कबीर
भोपाल, 25 साल से कांग्रेस का गढ़ बनी उत्तर विधानसभा सीट में विधायक आरिफ अकील के चुनाव न लड़ने से यहां घर में ही फूट पड़ गई। आरिफ के भाई आमिर अकील जो अब तक अपने भाई का चुनाव मैनेजमेंट संभालते थे, वे खुद अपने भतीजे आतिफ अकील के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वहीं एक और निर्दलीय नासिर इस्लाम और आप पार्टी के मौ. सउद भी यहां चुनाव लड़ रहे हैं। आरिफ अकील के हटने और इन लोगों के खड़े होने से इस सीट के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।
हुजूर का संकट खत्म: जितेंद्र डागा के नाम वापस लेने से हुजूर विधानसभा का संकट खत्म हो गया है। डागा कहीं न कहीं कांग्रेस का ही वो काटते। इनके बैठने के बाद यहां कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने राहत की सांस ली है। नाम वापसी के बाद नरेश की आंखों में आंसू आ गए।
मैदान में 96 प्रत्याशी, 41 निर्दलीय, 21 ने नाम वापस, 12 रिजेक्ट
सात विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 96 प्रत्याशी मैदान मेें हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन 19 लोगों ने नाम वापस लिए हैं। सबसे ज्यादा 7 नाम उत्तर से वापस हुए हैं। इसके बाद 4 नाम दक्षिण पश्चिम से। दो दिनों में 21 ने नाम वापस लिए हैं और 12 के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आप और अन्य दलों व 41 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
अब ये फाइनल तस्वीर-
बैरसिया- 9 प्रत्याशी, 1 निर्दलीय
उत्तर- 15 प्रत्याशी, 8 निर्दलीय
नरेला- 23 प्रत्याशी, 14 निर्दलीय
दक्षिण पश्चिम- 11 प्रत्याशी, 5 निर्दलीय
भोपाल मध्य- 15 प्रत्याशी, 8 निर्दलीय
गोविंदपुरा-17 प्रत्याशी , 4 निर्दलीय
हुजूर- 6 उम्मीदवार, 1 निर्दलीय
इन्होंने लिए नाम वापस-
- बैरसिया से 1, -गोवर्धन सिंह चौधरी, निर्दलीय
- दक्षिण पश्चिम-4, मनीष पांडे, विंध्य जनता पार्टी, अनिल श्रीवास्तव, निर्दलीय, संजय वर्मा, निर्दलीय, प्रभाकर गजबे, पीपुल्स रिपब्लीकन पार्टी।
- भोपाल मध्य-3,मुकेश राठौर, निर्दलीय, गौरव शर्मा, निर्दलीय, मंसूर सिद्वकी-जनता कांग्रेस।
- भोपाल उत्तर-7, आमिर अनवर, जनता कांग्रेस, राम लखन तिवारी, जय लोक पार्टी, रेखा सोनी,निर्दलीय, अब्दुल शफीक खान, निर्दलीय, शाहिद अली, निर्दलीय, दीपक चावला निर्दलीय, डा. काजी रहमान, निर्दलीय।
- नरेला-3, शिव शंकर नामदेव, जय लोक पार्टी, शेख अनवर अन्नू-निर्दलीय, पवन तिवारी-निर्दलीय।
- गोविंदपुरा-1, प्रकाश खांबरा-निर्दलीय
- हुजूर-जितेंद्र कुमार डागा, निर्दलीय, राहुल मारन, निर्दलीय
इस विधानसभा में निरस्त हुए
हुजूर-3
गोविंदपुरा-2
उत्तर-1
दक्षिण-2
मध्य-3
नरेला-1ल