आमला में धूमधाम से मनाई जाएंगी महाराज अजमीढ़ देव जयंती

Maharaj Ajmidh Dev Jayanti will be celebrated with great pomp in Amla.
- स्वर्णकार समाज के बैनरतले होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार स्वर्णकार समाज संगठन आमला के बैनरतले धूमधाम से महाराज अजमीढ़ देव जयंती, मनाई जाएंगी। संगठन के बंटी सोनी ने बताया स्वर्णकार समाज संगठन के बैनरतले दिनांक 7/10/25 को नगर में महाराज अजमीढ़ देव जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सोनी मोहल्ला स्थित सोनी प्ले स्कूल से निकला जाएगा। बताया गया दोपहर 2.30 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पुराना पुलिस थाना परिसर, मेन रोड पीर मजील चौक, चार बत्ति चौक, श्री राम मार्केट होते हुए रतेडा रोड स्थित दादा जी लान पहुंचेगी। जहां महाराज अजमीढ़ देव जी की पुजा अर्चना के बाद विभिन्न कार्यक्रम होंगे जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, वृद्ध जनों का सम्मान, मात्र शक्तियों का सम्मान और भी अन्य कार्यक्रम होंगे बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होंगा।