BJP सदस्य बनने से इनकार करने पर युवक के साथ मारपीट
Man assaulted for refusing to become BJP member
छतरपुर ! जिले में एक बड़ी वारदात की सूचना मिली है. आरोप है कि बीजेपी की सदस्यता लेने से इनकार करने पर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीते सोमवार को बमीठा थाना इलाके में हुई.
नेशनल हाईवे-39 पर बने टोल प्लाजा के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस को शिकायत देने वाले व्यक्ति का नाम मानवेंद्र सिंह यादव है, जो कि 27 साल का है. वह NHAI के एक इंजीनियर का ड्राइवर है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, चार व्यक्ति सोमवार की दोपहर में टोल प्लाजा पर उसके पास आए और उसका मोबाइल फोन मांगते हुए कहा कि बीजेपी का सदस्य बनाने के लिए उसे मिस्ड कॉल देनी होगी.
मारपीट के बाद मोबाइल भी छीना
तहरीर के मुताबिक, जब मानवेंद्र यादव ने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया तो उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और उसकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं, पीड़िता से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया.
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मानवेंद्र यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद बमीठा थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
दिग्विजय सिंह ने लगाया था ये आरोप
मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि भ्रम फैलाकर बच्चों को बीजेपी का फर्जी सदस्य बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, “राघोगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक नंबर पर धोखे से कॉल करवा कर विद्यार्थियों को बीजेपी का सदस्य बना लिया गया. इस मामले में छात्र संगठन की ओर से ज्ञापन भी दिया गया है.”