सदस्यता अभियान के निमित्त भाजपा नगर मंडल आमला की मंडल स्तरीय कार्यशाल संपन्न ।
Mandal level workshop of BJP Nagar Mandal Amla was concluded on the occasion of membership campaign.
- नगर मंडल आमला की कार्यशाला में वक्ताओं ने रखी सदस्यता अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन की कार्ययोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के निमित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 अंर्तगत भाजपा नगर मंडल आमला की मंडल स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई , नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता में आहुत कार्यशाला को मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, मंडल प्रभारी सतीश बड़ोनिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने संबोधित किया ।
जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने कहा की विश्व के सर्वाधिक बड़े राजनितिक संगठन के रूप में भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वसमावेशी है जिसके माध्यम से समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा ।
मंडल प्रभारी सतीश बड़ोनिया ने कार्यशाला में सदस्यता अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा की आगामी एक तारीख को सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्यता ग्रहण करने के साथ नगर मंडल के सभी संगठनात्मक बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ कर व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाएगा । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने मंडल कार्यशाला को संबोधित कर कहा की भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारिगण पूर्ण समर्पण के साथ संगठन पर्व अंतर्गत सदस्यता अभियान को सफल बनायेगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा की सशक्त भारत का निर्माण सशक्त भाजपा से ही संभव है जो इस सदस्यता अभियान के माध्यम से सिद्ध होंगा। मंडल कार्यशाला का संचालन गोपेंद्र सिंह ने किया एव आभार भाजपा नेता रामपाल मोड़क ने जताया ।
मंडल कार्यशाला रखी अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन की कार्ययोजना
भाजपा नगर मंडल कार्यशाला में वक्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को 1 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही मंडल में सभी संगठनात्मक शक्ति केंद्र एव बूथ ईकाईयो पर चलने वाले सदस्यता अभियान की रूप रेखा भी बनाई गई । नगर मंडल सदस्यता अभियान टोली प्रभारी भाजपा नेता रामपाल मोड़क सह प्रभारी मोहन देवाड़े महिला प्रभारी श्रद्धा मालवीया को बनाया गया ।
इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य देवकी हरी यादव भाजपा नेता अशोक नागले मंडल महामंत्री राजेश पंडोले राजेश झा आरती पाटिल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Real Estate I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will