सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन.
Mangal Bhawan is available for Social and Family functions free of cost.
सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए निशुल्क होगा मंगल भवन, गढ़वाल समाज मंडल स्तरीय बैठक संपन्न
विशेष संवाददाता, सहारा समाचार, बालाघाट।
बालाघाट ! लालबर्रा । बड़ी पनबिहरी स्थित गढ़वाल समाज मंगल भवन अब प्रत्येक समाज के सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगा। यह निर्णय अखिल भारतीय गढ़वाल समाज मंडल पांढ़रवानी (लालबर्रा) की रविवार को आयोजित तृतीय आमवार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी समाज के व्यक्ति को यदि अपने पारिवारिक समारोह जैसे जन्मदिन, बारसा, मंगनी, विवाह, तेरहवीं आदि कार्यों के लिए सामाजिक भवन की आवश्यकता होती है तो उन्हें भवन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा, यहां तक कि बिजली-पानी आदि की राशि भी नहीं ली जाएगी। अपना कार्य संपन्न करने के उपरान्त वह व्यक्ति स्वेच्छा से जो भी राशि समाज को समर्पित करेगा, वह स्वीकार कर ली जाएगी और इस राशि का उपयोग भवन के रखरखाव आदि में खर्च किया जाएगा। उक्त जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए पाम्पलेट छपवाकर घर-घर एवं दुकान-दुकान में बांटना भी निश्चित किया गया है। बैठक में उक्त निर्णय के अलावा मंडल के अब तक के आयव्यय का ब्यौरा मंडल सचिव शरद धानेश्वर द्वारा प्रस्तुत किया गया। अन्य निर्णयों में मंडल अन्तर्गत गांवों से दस रुपए मासिक शुल्क नियमित रुप से लेना सुनिश्चत किया गया। श्री गजानंद महिला मंडल अमोली की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता नवीन धानेश्वर एवं उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री हरिशंकर बनवारी जनपद सदस्य को महासभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने के लिए महासभा के नाम एक निवेदन पत्र मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया, जिसे स्वीकार किया गया और यह पत्र मंडल की संस्तुति सहित कार्यवाहक महासभा अध्यक्ष को भेजने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। तथा 31 दिसंबर को सिवनी के राशि लांन में आयोजित अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा युवक युवती परिचय सम्मेलन में भी भाग लेने कि बात कही गई
बैठक में आकाश नागेश्वर मंडल मिडिया प्रभारी, चन्द्रकुमार ब्रम्हें मंडल उपाध्यक्ष, विनय हरिद्वाज विशेष सलाहकार, राकेश नागेश्वर (पिन्टू भैया), संतोष ब्रम्हे मंडल कोषाध्यक्ष, नारायणप्रसाद बनवाले, शीतलप्रसाद हरिद्वाज, अंकित हरिद्वाज, मनोज गोयल, राहुल गोयल, छवि नागेश्वर, अलोक बनवाले, तुलसीदास ब्रम्हे, शैलेन्द्र गुनेश्वर, बेनीराम बनवाले, बसंत ब्रम्हे, संतोष नागवंशी, गोलू ब्रम्हें,प्रमिला हरिद्वाज, हेमलता धानेश्वर, मीना कुरमजी उपाध्यक्ष , सुनीता धानेश्वर, रोहित नागवंशी, शांतिबाई सिलेकर, सुनीता हरिद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, बबीता ब्रम्हे, दीपा धानेश्वर, पुष्पलता भारद्वाज, राजकुमारी हरिन्द्रवार, सचिन चावले मंडल सहसचिव सहित मंडल अध्यक्ष अनिल ब्रम्हे एवं सचिव शरद धानेश्वर एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।