शुरुआती झटकों से उबर फिर नई ऊंचाइयों पर बाजार; सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 23850 के पार
Market recovered from initial shocks and then reached new heights; Sensex rises 650 points
Market recovered from initial shocks and then reached new heights; Sensex rises 650 points, Nifty crosses 23850
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 23,850 का स्तर पार कर 23,868.80 पर पहुंच गया। बुधवार को रिलायंस इंडट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त आई।
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 23,850 का स्तर पार कर 23,868.80 पर पहुंच गया। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त आई।
रिलायंस के अलावे आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती से भी बाजार को ताकत मिली। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स अपने नए हाई 78,759.40 अंकों के अपने नए हाई पर पहुंचा। आखिरकार सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ। यह बंद होने के पहले अपने नए सर्वोच्च शिखर 23,889.90 पर पहुंचने में सफल रहा।
बुधवार को बैंक निफ्टी भी अपने नए ऑल टाइम हाई 52,988.30 पर पहुंचा और 264.50 (0.5%) अंकों की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ। एनएसई के 16 सेक्टर में 9 हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.4% की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स और निफ्टी बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मेटल और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर 1% तक गिर गए।