September 10, 2024

धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भीषण आग, मरीजों और परिजनों में मची अफरा-तफरी

0
Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members

Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members


Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members

रमेश अग्रवाल
धनबाद ! झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मंगलवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की यह घटना अस्पताल के लॉन्ड्री रूम में हुई, जिसमें कई बेडशीट जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि आग वार्ड से दूर लॉन्ड्री रूम में लगी थी, तो उन्होंने राहत की सांस ली।

एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक कोई ठोस बयान देना संभव नहीं है। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अस्पताल के किसी अन्य हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल आगजनी से संबंधित विस्तृत जांच जारी है, जिससे आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़