आमला पुलिस ने कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में मेडिकल दुकानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, की दुकानों की जाँच पड़ताल

Amla police conducted intensive checking campaign at medical shops regarding coldrif syrup, inspected the shops.
- मामला आमला ब्लाक के कबीर और गर्भित की कोल्ड्रिफ सिरप सेवन से हुई मौत का
हरिप्रसाद गोहे
आमला। विकास खंड आमला अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुन बिछवा निवासी बालक गर्भित पिता निखिलेश उम्र ढाई साल एवं ग्राम कलमेश्वरा निवासी बालक कबीर पिता कैलाश की कोल्ड्रिफ सिरप सेवन से हुई मौत को दृष्टिगत रख आमला पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्ष महोदय बैतूल वीरेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन एवं नगर निरीक्षक आमला के मार्गदर्शन में रविवार आमला नगर अंतर्गत आने वाले विभिन्न मेडिकल स्टोरों में पहुंच

कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध मे मेडीकल दुकानो पर चैकिंग की गई तथा मेडीकल दुकानदारो को स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का गंभीरता से पालन करने और कोल्ड्रिफ सिरप दुकानों में नहीं रखने व किसी भी व्यक्ति को नहीं बेचने हेतु समझाईस दी गई ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर, उनि. अमित पवार , प्रआर. 292 बसंत उईके , प्रआर. 139 कमल पासें द्वारा आमला एवं बोडखी क्षेत्र की मेडीकल दुकानो पर चैक किया व समझाईस दी गई ।