छिंदवाड़ा में लोकायुक्त कार्यालय खोले जाने की मांग ज्ञापन
Memorandum demanding opening of Lokayukta office in Chhindwara
छिंदवाड़ा ! छिंदवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर छिंदवाड़ा में लोकायुक्त पुलिस का कार्यालय खोले जाने की मांग कि ज्ञापन में बताया की प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है।
इससे कोई अछूता नहीं है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं का क्रियान्वयन में सबसे बड़ा रोड़ा सरकारी मशीनरी है। गतवर्ष जिला कलेक्टर कार्यालय, एस. डी. एम. कार्यालय, नगर निगम कार्यालय एवं अन्य कई कार्यालयों में लोकायुक्त पुलिस ने बहुत से भ्रष्टाचारियों को दबोचा है। गत वर्षों में बहुत से भ्रष्टाचारी पकड़े गए। आम लोगों ने भी जागरूकता का परिचय दिया। लोकायुक्त पुलिस का कार्यालय जबलपुर में है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतुल और बालाघाट के लाखों लोगों के लिए जबलपुर जाना कष्ट दायक है। छिंदवाड़ा में लोकायुक्त कार्यालय होगा तो आम जन मानस के लिए सुविधाजनक होगा। जिसमें रिश्वत खोरी पर लगाम लगेगी। एक सर्वे के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस का नम्बर 7 आता हैं और राजस्वविभाग का नम्बर 3 एवं आयकर विभाग नम्बर 1 पर था। अब राजस्व विभाग नम्बर 1 पर है। जहां बिना लेन देन के कुछ होता ही नही है। सरकार को चाहिए कि जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का नम्बर जारी किया है, उसी तरह राजस्व विभाग के लिए अलग से कोई मोबाइल नम्बर जारी किया जाए जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है। यह प्रदेश सरकार का छिंदवाड़ा वासियों के लिए एक तोहफा होगा साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी भी। ज्ञापन देते समय आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी, शिक्षाविद विशाल चउत्रे , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू, पवार समाज के हेमराज पटले, कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी, सुभाष इंग्ले, अशोक कराडे, टेलीकॉम सेक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नितिन डोईफोड़े,साहू सामाज के ओमप्रकाश साहू , अश्विन ,ओमप्रकाश डहेरिया , पटेल, आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।