आमला बोडखी सड़क समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन, सांसद से सड़क सुधार की मांग ।

Memorandum submitted regarding Amla Bodkhi road problem, demand for road improvement from the MP.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के गणमान्य नागरिक, युवा एवं स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने आमला बोडखी पहुंच सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति से निजात दिलाने दुर्गादास उईके सांसद बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र केन्द्रीय जनजातीय राज्य मंत्री दिल्ली के नाम शैलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आमला को ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में आमला-बोड़खी सड़क मार्ग की खराब स्थिति के बारे में बताया गया।और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की गई ।
बताया गया सड़क पर अत्यधिक गड्डे हो चुके हैं जिससे लोगों को दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से गुजरने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है । सड़क पर पड़े गड्डों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी मार्ग से केन्द्रीय विघालय व अन्य विधालय के बच्चें स्कुल आना-जाना करते हैं इसी मार्ग से एम्बुलेंस अन्य वाहन निकलते रहते हैं। वहीं बारिश के मौसम में गढ्ढे में पानी भरा रहने के कारण गड्डे की गहराई का अनुमान लगाना वाहन चालक के लिए मुश्किल होता है। तेज रफ्तार वाहन गढ्ढे की वजह से दुर्घटना के शिकार हो जाते है।और वाहन बेकाबू हो जाता है। जिस कारण गंभीर जानलेवा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता मनोज दीवाने, राजेश अमझरे, दीपक छतवानी, अशोक पाल, विनेश डोंगरे, राकेश मोर्य, राजा पुंडे, अंकित, शमीमूल सहित अन्य मौजूद रहे। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण और मरम्मत करवाया जाए ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। प्रेषित ज्ञापन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शेलेंद्र बडोनिया से दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका मोबाईल व्यस्त बता रहा था ।