छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु नगर पालिका अध्यक्ष एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to the Municipal President and Tehsildar for the installation of the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj
हरिप्रसाद गोहे
आमला। महान राष्ट्रभक्त देश के हिंदू हृदय सम्राट भारतीय नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज की आमला नगर में मूर्ति स्थापना हेतु कुंबी समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं तहसीलदार महोदय को आज ज्ञापन सौंपा गया।इस संबंध में समाज के यशवंत चढ़ोकार ने बताया कि समाजसेवी एवं दैनिक भास्कर के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार हरिहरराव देशमुख जी के नेतृत्व में कुनबी समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे उपाध्यक्ष किशोर माथनकर प्रभारी सीएमओ प्रकाश देशमुख को ज्ञापन सौंपकर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति आमला नगर में स्थापित करने की मांग की, इससे पूर्व समाज की वरिष्ठ हरिहरराव देशमुख जी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन तैयार किया ज्ञापन में बताया गया कि कैसे वीर शिवाजी महाराज ने हिंदू समाज को एकत्रित कर हमारे देश की रक्षा की एवं बाहरी ताकतो को भगाया युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए आमला के सभी प्रबुद्धजन आम नागरिक एवं सभी छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेते हैं और चाहते हैं कि उनकी मूर्ति की स्थापना आमला नगर में हो जिससे कि आम नागरिको सहित आने वाली पीढ़ी को उनकी वीरगाथाओं की जानकारी रहे। दिनांक 16 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे अंबेडकर पार्क में जमा हुए लोगों द्वारा जब नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने की सूचना दी तो उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर ज्ञापन लेने का आग्रह किया जिससे वहां उपस्थित लोग उनके इस सरल व्यवहार से बड़े प्रभावित हुए कुछ ही समय में नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ सहित अंबेडकर पार्क में उपस्थित हुए समाज के अरविंद पाटणकर द्वारा उन्हें ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तत्पश्चात समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही इसे परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेकर इसे मूर्त रूप प्रदान करने का आश्वासन दिया गया साथ ही उनके द्वारा बताया गया की चंद्रभागा नदी पर बन रहे पार्क का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज होगा एवं शीघ्र ही इसका शुभारंभ किया जाएगा ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से पार्षद शोभा देशमुख,किरणलता देशमुख, देवीदास खाड़े ,सुदामा साबले, हेमंत देशमुख ,राजेंद्र कावड़कर ,राजेंद्र दवण्डे, सोनू साबले, रवि घानेकर ,पुरुषोत्तम लिखितकर, अजाबराव धोटे , मनीष देशमुख,अशोक गाडवे, भगवत सराटकर ,जयंक देशमुख साहबराव चिलातटे मारुति पाटणकर, यशवंत डेंगे,दीपक देशमुख मौजूद रहे ।