Memorandum submitted to the Tehsildar regarding the problems of farmers.
- मक्का के दाम बढ़ाने, बिजली समस्या हल करने की माँग।
- किया हल्लाबोल प्रदर्शन, किसान हितेषी समस्याओं के निराकरण की मांग।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। किसान संघर्ष समिति, किसान कांग्रेस एवं भारत आदिवासी पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार नगर के व्यस्ततम चौराहा जनपद चौक पर जमकर हल्लाबोल प्रदर्शन कर किसान हितैषी समस्याओं के निराकरण करने मांग की गई। इस मौके पर किसान नेताओं ने क्षेत्र के किसानों खेती किसानी में आ रही समस्याओं से मौखिक अवगत कराया और किसान हितेषी समस्याओं का ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही कर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने मांग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया क्षेत्र के किसानों की मक्का उपज का दाम बेहद कम दिया जा रहा है। जिसे समर्थन मूल्य में खरीदा जाए वही क्षेत्र के किसानों को वर्तमान समय में बिजली अत्यधिक कम दी जा रहीं है जिस कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही, बिजली की व्यवस्ता दुरुस्त की जावे। इधर तसीलदार आमला ने ज्ञापन को संज्ञान में लेकर शासन को अवगत करा समस्याओं के समाधान करने बात कही है।